प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन में एक बार फिर अवैध वेंडर सक्रिय हो गए है. अवैध वेंडरों के हौंसले इतने बुलंद है कि वो ट्रेन के अंदर जाकर भी वेंडिंग करने से बाज नहीं आ रहे है. आपको यहां ये बता दें कि चंद दिनों पहले ही दुर्ग रेलवे स्टेशन में अवैध वेंडरों के हौंसले बुलंद होने के बाद कमर्शियल स्टॉफ से मारपीट की और फिर बाद में इस मामले ने काफी तूल पकड़ा. ऐसे ही हौंसले बुलंद रायपुर में भी हो चुके है.
लल्लूराम डॉट कॉम की टीम को सूचना मिली थी कि स्टेशन में अवैध वेंडर फिर से सक्रिय हो गए है. टीम रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंची और प्लेटफार्म नंबर 5 में पहुंची. यहां दुर्ग से पूरी जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस की B-4 बोगी में अवैध वेंडर अमित मिश्रा चाय बेच रहा है. लल्लूराम की टीम ने आरोपी की फोटों खींची जिससे वो नाराज हो गया और फिर टीम से झूमा-झटकी करने लगा और आरोपी ने मोबाइल छिनने की भी कोशिश की. इतने में वहां जीआरपी के स्टॉफ आए और उसे थाने लेकर गए.
हालांकि टीम ने आरोपी के खिलाफ जीआऱपी थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी है, जहां खुद आरोपी ने ये बताया है कि उसके पास रेलवे स्टेशन में वेंडिंग करने का कोई वैध कार्ड मौजूद नहीं है. कुछ सूत्र बताते है कि उसके पास कार्ड था, लेकिन वो खत्म हो चुका है. जीआपी को आरोपी अमित मिश्रा ने जो बताया उसके मुताबिक उसके बाद कोई कार्ड नहीं है, हालांकि इस पूरे मामले की शिकायत रेल मदद से भी की गई, जिसके बाद आरपीएफ भी सक्रिय हो गई और आरोपी के संबंध में जानकारी जुटाने में लगी हुई है.