बालोद। छत्तीसगढ़ में झोलाछाप डॉक्टर और अवैध रूप से संचालित पैथालॉजी की भरमार पड़ी हुई है, लेकिन इन पर स्वास्थ्य अमले की नजर नहीं पड़ती, जिससे कई लोग इनके इलाज से मौत के मुंह में समा जाते हैं. इसी बीच बालोद में महज एक पैथालॉजी पर कार्रवाई कर स्वास्थ्य अमला वाहवाही लूट रहा है, जबकि ऐसे कई झोलाछाप डॉक्टर और अवैध रूप से संचालित पैथालॉजी हैं, जिसकी जांच करने की जहमत नहीं उठा पा रहा है, जिससे बैखौफ होकर जिंदगी की कालाबाजारी जारी है.

दरअसल, बालोद जिला मुख्यालय में अवैध रूप से संचालित भूमिका पैथालॉजी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए भूमिका पैथालॉजी को सील कर दिया है. इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है.

बताया जाता है कि जो भूमिका पैथालॉजी लेब कई सालों से अवैध तरीके से चल रहा था, जिसकी शिकायत के बाद एसडीएम, तहसीलदार और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों और नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारियों की मौजूदगी में दस्तावेजों की जांच की गई, जिसके बाद उक्त पैथालॉजी लैब (ब्लड क्लेक्स सेंटर )को सील कर दिया गया.

जिलेभर के पैथालॉजी लैब और क्लिनिक संचालकों के साथ-साथ मेडिकल स्टोर चलाने वालों में हड़कंप मच गया है. वहीं अब पूरे मामले में सीएमएचओ SK मंडल ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहे गी. पूरे ब्लॉक के बीएमओ को निर्देशित किया जा चुका है.

बहरहाल, अब देखना होगा कि जब पूरे ब्लॉक के बीएमओ को जब निर्देशित किया गया है, तो आने वाले समय मे कितने अवैध रूप से संचालित क्लीनिक और पैथालॉजी लैब, मेडिकल स्टोरों पर कार्रवाई होती है या सिर्फ एक पर कार्रवाई कर बाकी पर मेहरबानी दिखाई जाती है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus