स्पोर्ट्स डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) फरवरी में वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए अपना नाम वापस ले सकते हैं. वार्नर अगले सप्ताह सिडनी में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास (retirement from test cricket) के बाद देश-दुनिया में हो रहे टी20 लीग (T20 League) के लिए अपनी उपलब्धता की संभावना को बढ़ाना चाहते हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का आईएलटी20 (ILT20) में दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) के साथ करार है और यह लीग 20 जनवरी से 18 फरवरी तक चलेगा. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को घरेलू सरजमीं पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो से 13 फरवरी तक तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलना है. वार्नर पाकिस्तान (AUS vs PAK Test Series) के खिलाफ अपने आखिरी टेस्ट के बाद सिडनी थंडर (Sydney Thunder) के लिए बीबीएल (BBL) खेलने के लिए तैयार हैं, हालांकि इस बात का संशय है कि थंडर के क्वालीफाई करने पर वह फाइनल के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं.

बता दें कि, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (ACA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ने गुरुवार को संकेत दिया कि उन्हें उम्मीद है कि वार्नर आईएलटी20 में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) के लिए आवेदन करेंगे. वार्नर के कुछ घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलने को लेकर सीईओ ने कहा कि शायद हां. उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि वह बीबीएल के लिए काफी प्रतिबद्ध है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि वार्नर जीवन के अगले चरण में खुद को ट्रेड करना चाहेंगे जहां उन्हें अपने निवेश पर सबसे अच्छा रिटर्न मिलेगा. मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ भी गलत है, असल में मैं वार्नर को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा हूं.

ग्रीनबर्ग ने कहा कि वार्नर आईएलटी20 के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की मैचों में नहीं खेलेंगे. ऐसे समय आएंगे जब वार्नर कुछ मैचों और दौरों को मिस करना चाहेंगे. कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आएगा, लेकिन यह आधुनिक दुनिया है जिसमें हम रह रहे हैं और हमें इसे अपनाना होगा. घरेलू टी20 डील के पक्ष में वार्नर का अंतरराष्ट्रीय ड्यूटी के लिए अनुपलब्ध होना ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में अपनी तरह की सबसे महत्वपूर्ण घटना होगी. लेकिन रिपोर्ट की माने तो चयनकर्ता लंबे समय से वार्नर और अन्य सीनियर खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में मौका नहीं देने के पक्ष में थे. हालांकि, अगले वर्ष जून में होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 फरवरी से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपनी मजबूत टीम का चयन करना चाहेगी.