पटना। बिहार में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। पिछले तीन-चार दिनों से लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने राज्य के कई जिलों में जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं, वहीं नदियों के जलस्तर में भी लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है।
ठनका गिरने से 17 लोगों की मौत
सबसे गंभीर स्थिति आकाशीय बिजली (ठनका) गिरने की घटनाओं को लेकर बनी हुई है। गुरुवार को राज्य के 9 जिलों में ठनका गिरने से कुल 17 लोगों की मौत हो गई। इनमें सबसे ज्यादा मौतें शेखपुरा जिले में हुई हैं, जहां एक ही परिवार के नानी-नाती समेत चार लोगों की जान चली गई।
तीन लोगों की मौत
भागलपुर जिले में भी तीन लोगों की मौत हुई। राजधानी पटना के बाढ़ और खुसरूपुर इलाकों में दो लोगों की मौत दर्ज की गई। नवादा जिले के कौआकोल क्षेत्र में एक व्यक्ति ठनका की चपेट में आ गया।
युवक की आकाशीय बिजली से मौत
इसी तरह, रोहतास जिले के कछवा थाना अंतर्गत कंचनटोला गांव में खेत में काम कर रहे एक युवक की आकाशीय बिजली से मौत हो गई। भोजपुर जिले के तरारी में एक महिला और औरंगाबाद में अलग-अलग स्थानों पर एक महिला और एक युवक की जान गई। वैशाली के राजापाकर में भलुई गांव के ललन राय (40) और बैकुंठपुर पंचायत के पोखरैरा चौसज गांव में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
एक वृद्ध की मौत
नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के ओंदा गांव में मवेशी चराने के दौरान एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले दो हफ्तों के लिए विस्तृत पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार, 18 से 24 जुलाई के बीच प्रदेश के दक्षिण और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। वहीं बाकी हिस्सों में भी रुक-रुककर हल्की बारिश हो सकती है। 25 से 30 जुलाई के दौरान दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है जबकि अन्य हिस्सों में भी सामान्य से हल्की बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और खुले स्थानों पर बिजली गिरने के समय सावधानी बरतने की सलाह दी है।
राजधानी पटना का मौसम
पटना में बुधवार और गुरुवार को हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। शुक्रवार को भी मौसम विभाग ने आसमान में बादल छाए रहने और रुक-रुककर बारिश की संभावना जताई है। राजधानी का अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। हवा की गति 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है। राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने मौसम को देखते हुए जिलों में अलर्ट जारी किया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें