लखनऊ। राज्य में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय की तरफ बढ़ रहा है, जिसका असर पूरे उत्तर भारत में देखने को मिल रहा है. इस पश्चिमी विक्षोभ से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है.

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, 3 फरवरी से पश्चिमी और मध्य जिलों में बारिश शुरू हो जाएगी, जो धीरे-धीरे 4 फरवरी तक पूरे राज्य को अपनी चपेट में ले लेगी. पूरे उत्तर प्रदेश में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, साथ ही छिटपुट ओलावृष्टि भी हो सकती है. लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, मेरठ, आगरा और दिल्ली एनसीआर में अगले दो से तीन दिन तक बारिश की संभावना जताई गई है.

हालांकि, बारिश की गतिविधियां लंबे समय तक नहीं रहेगी. 5 फरवरी को बारिश की तीव्रता काफी कम हो जाएगी और 6 फरवरी तक शुष्क मौसम वापस आ जाएगा. मौसम खराब होने की वजह से कई फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक