नई दिल्ली. फिल्म वेबसाइट IMDb के मुताबिक दीपिका पादुकोण ने साल 2018 में केवल एक फिल्म करने के बावजूद शाहरुख खान और सलमान खान को पछाड़ दिया है. दीपिका पादुकोण ने अपनी डेब्यू बॉलीवुड फिल्म ओम शांति ओम में शाहरुख खान के साथ काम किया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक, IMDb ने मंगलवार को भारतीय सिनेमा के शीर्ष 10 सितारों की सूची जारी की. यह सूची IMDb प्रो स्टार मीटर रैंकिंग का प्रयोग कर जारी की गई, जो कि इस मंच पर 25 करोड़ के मासिक विजिटर्स के वास्तविक पेज व्यूज पर आधारित है.
इसी लिस्ट में सुपरस्टार शाहरुख खान को दूसरा स्थान मिला है, जिसके बाद आमिर खान, ऐश्वर्या राय, सलमान खान, कैटरीना कैफ, कुब्रा सैत, इरफान खान, राधिका आप्टे और अक्षय कुमार का नाम है. आईएमडीबी की अंतरराष्ट्रीय प्रमुख नेहा गुरेजा ने कहा, “इस वर्ष की फिल्म ‘पद्मावत’ में दीपिका पादुकोण के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से वह भारतीय सिनेमा के शीर्ष स्टार की सूची में पहले स्थान पर हैं.”
पर्सनल लाइफ की बात करें तो इस साल अपनी शादी के चलते दीपिका सिने स्क्रीन से दूर बनी रहीं. उन्होंने फिल्म ‘रामलीला’ में अपने को-स्टार रहे एक्टर रणवीर सिंह से इटली के लेक कोमो में 14 नवंबर को शादी कर ली. दोनों की भव्य शादी के बाद भारत में 3 रिसेप्शन भी हुए जिनमें तमाम फिल्मी और खेल सितारे शरीक हुए.