सत्यपाल सिंह राजपूत,रायपुर। लगातार प्रदेश में डॉक्टरों पर हो रहे हमलों और उनकी सुरक्षा को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बैठक मेकाहारा के मेडिकल हॉल में रखी गई थी. जिसमें डॉक्टरों पर हो रहे हमले और सुरक्षा की मांग को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक के पश्चात हॉस्पिटल बोर्ड और आईएमए के सदस्य राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेन राजभवन पहुंचे. जहां त्वरित कार्रवाई की मांग राज्यपाल से डॉक्टरों ने की है. साथ ही 72 घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेश भर में हड़ताल की चेतावनी दी.

ज्ञापन में मांग की गई है कि कल शुक्रवार को समता कॉलोनी स्थित डॉ. एसके गोयल नर्सिंग अस्पताल में गाली गलौज करे साथ तोडफोड़ की गई. इस तरह के वारातवरण में कार्यस्थल में कार्य करना बेहद मुश्किल भरा होता है. इस तरह की घटनाओँ से आहत होकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों ने आवेदन सौंपा है. साथ ही गुजारिश की है कि इस घटना पर त्वरित कार्रवाई हो. अगर 72 घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं की गई तो प्रदेश के निजी चिकित्सक हड़ताल पर चले जाएंगे.

 

हॉस्पिटल बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर राकेश गुप्ता ने बताया कि लगातार डॉक्टरों पर हो रहे हमले और ऐसे माहौल में काम करना मुश्किल हो गया है इसलिए हम पहले भी सरकार से माँग करते आ रहे हैं कि हमारी सुरक्षा के लिए कुछ नियम कानून बनाया जाए इसी कड़ी में आज राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया है. उनका आश्वासन सकारात्मक रहा है.

साथ ही कहा कि 72 घंटे के अंदर इस पर कुछ उचित फ़ैसला नहीं किया गया तो अभी तो और राजधानी रायपुर में हॉस्पिटल बंद है लेकिन फ़ैसला नहीं देने पर पूरे प्रदेश में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर प्रदेश स्तरीय हड़ताल किया जाएगा.

बता दें कि कल शुक्रवार को इलाज के दौरान हुई मौत के बाद आईएमए ने हॉस्पिटल बंद और इमरजेंसी सेवा ठप करने का आह्वान किया है. जिसके बाद राजधानी के सभी निजी अस्पतालों में सेवाएं ठप हैं.