
IML 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के पहले सीजन का खिताबी मुकाबला आज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया मास्टर्स और ब्रायन लारा की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच आज शाम 7:30 बजे से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। इस सीजन में अब तक सिर्फ एक ही मैच हारने वाली इंडिया मास्टर्स की नजर खिताब पर कब्जा जमाने पर होगी। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज मास्टर्स भी ट्रॉफी उठाना चाहेगी। ऐसे में आइए इस मैच से जुड़ी सभी अहम अपडेट्स पर एक नजर डालते हैं।

सचिन की टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार
इंडिया मास्टर्स ने IML 2025 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। टीम ने अपने अभियान की शुरुआत श्रीलंका मास्टर्स के खिलाफ 4 रन से रोमांचक जीत के साथ की थी। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड मास्टर्स को 9 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की।
टीम ने जीत का सिलसिला जारी रखते हुए दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स को 8 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के खिलाफ चौथे मैच में हार से टीम की लय थोड़ी प्रभावित हुई। इसके बावजूद, इंडिया मास्टर्स ने वापसी करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स को 7 रन से हराकर लीग चरण में दूसरा स्थान हासिल किया।
इसके बाद, सचिन तेंदुलकर की टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए 94 रन से जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। सुरेश रैना इस मैच का हिस्सा नहीं थे। फाइनल में सचिन तेंदुलकर एक बदलाव कर सकते हैं। वह गुरकीरत सिंह मान को बेंच पर बैठाकर अंतिम 11 में सुरेश रैना को जगह दे सकते हैं। रैना के आने से भारतीय मिडल ऑर्डर को मजबूती मिलेगी।
वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को हराकर किया फाइनल में प्रवेश
दूसरी ओर, वेस्टइंडीज मास्टर्स ने भी शानदार शुरुआत की थी। उन्होंने पहले दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स को हराकर जबरदस्त आगाज किया। हालांकि, इसके बाद टीम को लगातार दो हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका मास्टर्स और इंडिया मास्टर्स के खिलाफ हार के बावजूद, वेस्टइंडीज मास्टर्स ने दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स को 29 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
इसके बाद, सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका मास्टर्स को 6 रन से हराकर फाइनल का टिकट कटाया। अब फाइनल में लारा की टीम अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए तैयार है।
1983 के बाद पहली बार फाइनल में भारत बनाम वेस्टइंडीज
इस महामुकाबले की सबसे दिलचस्प बात यह है कि भारत और वेस्टइंडीज किसी भी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में 1983 के बाद पहली बार आमने-सामने होंगे। आखिरी बार दोनों टीमें 1983 विश्व कप फाइनल में भिड़ी थीं, जहां भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर पहली बार विश्व कप जीता था। अब 42 साल बाद, एक बार फिर क्रिकेट के दो दिग्गज देश फाइनल में आमने-सामने होंगे।
SVNSCS की पिच रिपोर्ट

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (SVNSCS ) की पिच से गेंदबाजों को मदद मिलने की पूरी उम्मीद है। दूसरी पारी में यह पिच धीमी हो जाती है, जिससे स्पिनरों को इस पिच से मदद मिलती है। लेकिन चेज करने वाली टीम को थोड़ी आसानी हो सकती है, क्योंकि बाद में ओस के समय गेंदबाजी करना मुश्किल हो जाता है। इसी वजह से टॉस का रोल अहम हो जाता है।
ऐसे करें टिकट बुक

IML 2025 के फाइनल मैच के लिए टिकटों की बुकिंग बुक माय शो पर शुरू हो चुकी है। मैच की टिकटें 3 श्रेणियों में उपलब्ध हैं, जिनकी कीमतें क्रमशः 1000, 1500 और 5000 रुपये रखी गई हैं। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर आप अपनी टिकट बुक कर सकते हैं।
इंडिया मास्टर्स टीम
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), अंबाती रायडू, गुरकीरत सिंह मान, सुरेश रैना, युवराज सिंह, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, नमन ओझा (विकेटकीपर), अभिमन्यु मिथुन, धवल कुलकर्णी, पवन नेगी, राहुल शर्मा, शाहबाज नदीम, विनय कुमार।
वेस्टइंडीज मास्टर्स टीम
ब्रायन लारा (कप्तान), क्रिस गेल, किर्क एडवर्ड्स, लेंडल सिमंस, नरसिंह देवनारायण, एश्ले नर्स, ड्वेन स्मिथ, चैडविक वॉल्टन (विकेटकीपर), दिनेश रामदीन, विलियम पर्किन्स, फिदेल एडवर्ड्स, जेरोम टेलर, रवि रामपॉल, सुलेमान बेन, टीनो बेस्ट।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें