
IML 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 का दूसरा सेमीफाइनल रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जहां वेस्टइंडीज मास्टर्स ने श्रीलंका मास्टर्स को 6 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज मास्टर्स ने इंडिया मास्टर्स के खिलाफ 16 मार्च को होने वाले फाइनल में अपनी दावेदारी पेश कर दी है।
इस रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 179 रन बनाए। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर ड्वेन स्मिथ बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद विलियम पर्किंस (24) और लेंडल सिमंस (17) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजों ने उन्हें ज्यादा देर टिकने नहीं दिया। कप्तान ब्रायन लारा (41 रन, 33 गेंद) ने पारी को स्थिरता दी, लेकिन वह रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए। अंतिम ओवरों में दिनेश रामदीन और चैडविक वॉल्टन ने शानदार पारियां खेलते हुए स्कोर 179 तक पहुंचाया। रामदीन ने 22 गेंदों में 50 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वहीं, वॉल्टन ने 20 गेंदों में 31 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका मास्टर्स की शुरुआत अच्छी रही। कुमार संगकारा (17) और उपुल थरंगा (31) ने पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े। हालांकि, संगकारा के आउट होने के बाद लाहिरू थिरिमाने (9) और थरंगा जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद एश्ले गुणरत्ने ने शानदार पारी खेली और 42 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाए। लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई खास सहयोग नहीं मिला। आखिरी ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी, लेकिन टीम सिर्फ 8 रन ही बना सकी और 173/9 के स्कोर पर सिमट गई।
गेंदबाजी में वेस्टइंडीज मास्टर्स के लिए टीनो बेस्ट ने 4 विकेट लेकर श्रीलंका की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी, जबकि ड्वेन स्मिथ ने भी 2 विकेट झटके।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होगी कांटे की टक्कर
वेस्टइंडीज की इस रोमांचक जीत के बाद अब फाइनल में इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। यह मुकाबला 16 मार्च को भारतीयसमयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
छत्तीसगढ़ के दिव्यांग क्रिकेटर श्रीमंत झा ने क्रिकेटरों को कराई प्रैक्टिस

गौरलतब है कि इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के फ़ाइनल के लिए अब सिर्फ एक दिन ही बाकी रह गया है। ऐसे मने सभी खिलाड़ी इस महामुकाबले की तैयारियों में जुटे हुए है। इस बीच छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैंडिकैप्ड इंडिया क्रिकेट टीम के सदस्य दिव्यांग क्रिकेटर श्रीमंत झा सचिन और युवराज समेत कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को नेट प्रैक्टिस करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इन दिग्गज खिलाड़ियों ने भी श्रीमंत की मेहनत की सराहना करते हुए उनका हौसला बढ़ाया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें