रायपुर- प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के प्रभावशील होते ही मंत्रियों ने शासकीय सुविधाओं का त्याग करना शुरु कर दिया है.आज जब भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिये अधिसूचना जारी की, तो उस समय कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सप्रे शाला मैदान के पास किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में मौजूद थे. आचार संहिता लगने की सूचना मिलते ही उन्होनें सरकारी गाड़ी को वहीं पर छोड़ दिया और अपने बंगले से निजी वाहन मंगा लिया. मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इसके बाद अपने बांकी के कार्यक्रम निजी वाहन में सवार होकर करना तय किया.
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की तरह खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहिले ने भी आचार संहिता की सूचना मिलते ही सरकारी वाहन का उपयोग छोड़ दिया. दरअसल आज मंत्री पुन्नूलाल मोहिले कवर्धा में आयोजित कटघोरा-डोंगरगढ़ रेल लाइन के शिलान्यास समारोह में शामिल होने गये थे,वहां से वापस लौटते समय उन्हें आचार संहिता लागू होने की जानकारी मिली.हालांकि उन्हें पहले ही ये सूचना मिल गई थी कि आज दोपहर बाद तीन बजे के आसपास आचार संहिता लागू हो जायेगी.इसलिये उन्होनें पहले से ही अपना निजी वाहन बुला लिया था. आचार संहिता की सूचना मिलते ही उन्होनें कवर्धा और मुंगेली के बीच रास्ते में वाहनों की अदला बदली की. उन्होनें अपना सरकारी वाहन बीच रास्ते में छोड़ा और उस गाड़ी से अपने सभी सामान उतरवाकर निजी वाहन में रखवाया और फिर इसके बाद वे निजी वाहन से अपने अगले गंतव्य की ओर रवाना हो गये.
मंत्री बृजमोहन और मोहिले के अलावा दूसरे मंत्रियों द्वारा सरकारी वाहन का उपयोग बंद करने की खबरें आ रही है.