जगदलपुर। लल्लूराम डाट काम के खबर का असर हुआ है. पिछले दिनों जगदलपुर से सिर्फ 18 किलोमीटर दूर भटागुड़ा गांव में 15 दिन से बिजली नहीं होने की ख़बर चलाई थी. बिजली विभाग वालों का कहना है कि वापिस लाइट 15 दिन बाद आएगी.
लेकिन लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से ख़बर चलाई. यहां के लोगों की समस्याएं बताई जिसके बाद विभाग हरकत में आया और अगले दिन गांव में लाइट आ गई.
अब गांव में बिजली है. 80 परिवारों को रौशनी मिली है. बच्चे स्कूल जा रहें है फिर रात को घर पर पढ़ पा रहे हैं. ग्रमीणो ने लल्लूराम डाट काम के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है.