रायपुर. वर्षा डोंगरे को परीक्षा देने की अनुमति नहीं मिलने के मामले पर विवाद गहराता देख जेल प्रशासन विभाग ने वर्षा को रविवार को होने वाली छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी है. इसके पहले वर्षा डोंगरे के आवेदन को विभाग ने 1976 के नियम का हवाला देते हुए निरस्त कर दिया था.
वर्षा डोंगरे को अनुमति नहीं मिलने वाली खबर को लल्लूराम.कॉम ने सबसे पहले और बड़ी प्रमुखता से उठाया था. साथ ही ये सवाल भी उठाया गया था कि जब जेल प्रशासन कैदियों को मुख्यधारा में लाने के लिए इतने प्रयास कर रहा है तो अपने ही विभाग के कर्मचारी के साथ इतना सख्त रवैया क्यों.
ख़बर के बाद विभाग के इस कदम की चौतरफा आलोचना हुई. आखिरकार विभाग ने अपने नियमों में ढील देते हुए वर्षा डोंगरे को परीक्षा देने की अनुमति दे दी.