सुदीप उपाध्य़ाय, बलरामपुर. लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने शराब सेवन कर स्कूल पहुंचने वाले प्रधान पाठक मनमोहन सिंह को निलंबित कर दिया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

इसे भी पढ़ें : कलेक्टर्स वीडियो कांफ्रेंस आज, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 5 एजेंडों पर लेंगे बैठक

निलंबन अवधि में मनमोहन सिंह का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कुसमी रहेगा. इस दौरान उन्हें नियम-53 के तहत जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा.

बता दें कि मनमोहन सिंह वाड्रफनगर विकासखंड के प्राथमिक शाला रूपपुर में पदस्थ प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ थे. शुक्रवार को वह नशे में धुत होकर विद्यालय पहुंचे थे. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हुई थी, जिसमें उन्होंने खुद स्वीकार किया था कि डॉक्टर की सलाह पर वह शराब पीकर स्कूल पहुंचे हैं. शिकायत के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. वहीं स्थानीय लोगों में शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी.