सत्या राजपूत, रायपुर. लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है. राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ ने व्यावसायिक शिक्षक भर्ती पर रोक लगा दी है. बता दें कि लल्लूराम डॉट कॉम ने व्यवसायिक शिक्षक भर्ती में घोटाले को उजागर किया था. इसके बाद जांच कमेटी गठित हुई. जांच पूरी होने के बाद अब भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है.

डीके कौशिक प्रभारी प्रबंधक संचालक समग्र शिक्षा ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षक भर्ती पर रोक लगा दी गई है. व्यवसायिक प्रशिक्षकों को कार्यभार ग्रहण नहीं कराए जाने का निर्देश सभी छह कंपनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जारी कर दिया गया है. आईसेक्ट लिमिटेड भोपाल, Indus private limited मुंबई, learning skill limited new delhi, gram tarnag training सर्विसेस private limited, skill tree limited मुंबई, nitcon Chandigarh को व्यावसायिक ट्रेनिंग प्रोवाइडर द्वारा नियुक्त प्रशिक्षकों के ज्वाइनिंग पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें – खबर का असर: व्यावसायिक शिक्षक भर्ती घोटाले की होगी जांच, समग्र शिक्षा विभाग ने तीन सदस्यीय कमेटी की गठित

जानिए क्या है आरोप

पीड़ित विद्यार्थियों, NSUI, नर्सिंग यूनियन का आरोप है कि ठेका कंपनियों ने सरकारी स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षक (VT) की भर्ती को बाजार बना दिया है. 2-3 लाख रुपये की मोटी रकम देकर कोई भी हेल्थकेयर, IT, प्लंबर या ब्यूटी एंड वेलनेस जैसे ट्रेड्स में शिक्षक बन सकता है. पीड़ितों का दावा है कि 1500 से ज्यादा पदों के लिए रेट कार्ड सेट था. पैसा लेकर नौकरी दी गई है. नियम-कायदे ताक पर रखे गए और यहां तक कि ‘कोरोना योद्धाओं’ के लिए 10% बोनस अंक का सरकारी आदेश भी कागज का टुकड़ा बनकर रह गया.

निष्पक्षता पर उठे सवाल?

शिकायतकर्ता और पीड़ित अजय त्रिपाठी, योगेश और अमित शर्मा ने कहा कि जांच कमेटी को 48 घंटे में रिपोर्ट सौंप दिया गया है, लेकिन अब तक जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया है और न ही कोई कार्रवाई की गई है. उन्होंने विभागीय अधिकारी को जांच का जिम्मा देने पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब विभाग ही सवालों के घेरे में है तो निष्पक्षता कैसे संभव है? अब घोटाले का सच कैसे उजागर होगा?

तीन सदस्यीय जांच कमेटी के अध्यक्ष डी. के. कौशिक ने कहा, प्राथमिक तौर पर जांच पूरी हो चुकी है और रिपोर्ट सौंप दी गई है. समग्र शिक्षा मिशन से मिली जानकारी के मुताबिक व्यवसायिक शिक्षक भर्ती करने वाले सभी ठेका 06 कम्पनियों द्वारा नवनियुक्त व्यवसायिक शिक्षकों को आगामी आदेश पर्यंत विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण पर रोक लगा दी गई है.