रायपुर। लल्लूराम डॉटकॉम की खबर का असर हुआ है। जशपुर में एक निजी स्कूल की शिक्षिका का छात्राओं को उठक-बैठक कराने के मामले में जिला कलेक्टर ने ब्लाक शिक्षा अधिकारी, मेडिकल अधिकारी और तहसीलदार को जांच के आदेश दिए हैं। वहीं मामले में एक ओर खुलासा हुआ है।
दरअसल जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के ग्राम घाेरडेगा में स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के नाम पर एक निजी स्कूल चलाया जा रहा है। इसमें पढ़ने वाली एक चाैथी कक्षा की छात्रा के साथ स्कूल के शिक्षक ने प्रश्नाेत्तर याद नहीं करने काे लेकर 200 बार उठक बैठक कराने का दंड दिया था। इस पर छात्रा ने जैसे तैसे 70 बार उठक बैठक की और उसके एक पैर का नस में दिक्कत आ गई थी और छात्रा चलने में असमर्थ हाे गई। इसकी खबर काे लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी।
इसके बाद जिला कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने मामले काे गंभीरता से लेते हुए बगीचा BEO और BMO समेत सन्ना तहसीलदार काे जांच के आदेश दिए है। मामले में और भी अन्य दाे छात्राओं के साथ भी उसी दिन उठक-बैठक कराई गई थी। वहीं कई बच्चाें ने जांच में बताया की कड़ी धूप में बच्चाें काे घंटाें उठक बैठक कराई जाती है। मामले में और भी कई बातें सामने आ सकती है, फिलहाल मामले की जांच अभी जारी है और जांच के बाद निजी स्कूल प्रबंधक समेत दाेषियों पर कारवाई की जाएगी।
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक