सुरेश परतागिरी, बीजापुर। जिले में लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है. लल्लूराम डॉट काम की टीम जिले में जल-जीवन मिशन में हो रहे भृष्टाचार की खबरों को उजागर कर रही थी. इसके बाद विभाग व जिले के कलेक्टर ने ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की. जल-जीवन मिशन में हुए भ्र्ष्टाचार को लेकर कलेक्टर ने 13 ठेकेदारों को ब्लैकलिस्टेड एवं उनके 29 कार्यों को निरस्त किया है.
जिले में जल-जीवन मिशन को लेकर कलेक्टर अनुराग पांडेय ने सख्त रवैया अख्तियार किया है. ठेकेदारों की अमानत राशि को भी शासन के पक्ष में राजसात करने की बात उन्होंने कही है. कलेक्टर ने कहा कि जल-जीवन मिशन प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना में से एक है. इस पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है. लेकिन ठेकेदारों को चेतावनी देने के बावजूद भी कार्य पूर्ण नहीं कराया जा रहा है. ऐसे ठेकेदारों को शासन के नियमों अनुसार काली सूची में डाल दिया गया है.
उन्होंने कहा कि जिले में उन ठेकेदारों को काली सूची में डाला जाएगा, जिन्होंने घटिया निर्माण कार्य किया है. ऐसे ठेकेदार, जिन्होंने पेटी ठेकेदार से तय राशि से कम की राशि में निर्माण कार्य कराया. ऐसे ठेकेदारों को भी काली सूची में डाला जाएगा. इनकी सूची तैयार की जा रही हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक