गौरव जैन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही. लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का असर हुआ है. 6 महीनों से बंद पड़ा पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन का मेन गेट आखिरकार यात्रियों के लिए खोल दिया गया है. लल्लूराम डॉट कॉम पर खबर प्रकाशित होने के महज तीन दिन के भीतर रेलवे प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की और स्टेशन का मेन गेट खोल दिया.

इसे भी पढ़ें : रायपुर : AIIMS से फरार हत्या का आरोपी कैदी करण पोर्ते ट्रेन से गिरफ्तार, IG RPF की अहम भूमिका

गौरतलब है कि अमृत भारत योजना के तहत पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है, लेकिन स्टेशन का मुख्य द्वार पिछले छह माह से भी अधिक समय से बंद पड़ा हुआ है. इसे बनाने के लिए रेलवे ने जिस ठेकेदार को जिम्मेदारी सौंपी थी उसने काम को अधूरा छोड़ दिया. गेट बंद होने की वजह से रोज़ाना यहां से यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय नागरिकों ने रेलवे प्रशासन को इस समस्या के संबंध में ज्ञापन भी सौंपा था.
रेलवे स्टेशन का मेन गेट आज फिर से यात्रियों के लिए खोल दिया गया है. अब यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए 1 किलोमीटर का अतिरिक्त रास्ता तय करना नहीं पड़ेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें