सत्या राजपूत, रायपुर. राजधानी में विवाह के बंधन में बंधने जा रही युवतियों के लिए अनोखा और अनूठा ब्रायडल वैडिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है. स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम के सहयोग से मीनाक्षी सेलून एण्ड एकेडमी की ओर से होटल शेमरॉक ग्रीन्स में 26 अप्रैल को सुबह 11 बजे से यह निःशुल्क आयोजन किया जाएगा.

फैशन डिजाइनर तनिशा डागा ने बताया कि सुबह ब्राइडल वर्कशॉप का आयोजन किया गया है, तो शाम को ब्राइडल शो है. तनिशा ने इस साल शादी के बंधन में बंधने जा रही युवतियों से इस वर्कशॉप में अपनी सहभागिता निभाने की बात कही. उन्होंने कहा कि वर्कशॉप में फैशन, स्किन केयर, स्त्री रोग जैसे अनेक विषयों पर जानकारी दी जाएगी. नए जीवन में प्रवेश करने वाली युवतियों के लिए यह वर्कशॉप खास रहेगा.

वर्कशॉप में मेकअप और ग्रुमिंग एक्सपर्ट मीनाक्षी टुटेजा, पर्सनाल्टी डेवलपमेंट एक्सपर्ट सैय्यद फाजिल, फिटनेस टिप्स एनीटाइम फिटनेस जिम के एक्सपर्ट, सोशल मीडिया हैंडलिंग टिप्स आईएएनटी कंप्यूटर एजुकेशन की ओर से और श्री नारायणा हास्पिटल के अनुभवी स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा टिप्स दिए जाएंगे. आयोजन में एमएस साड़ी का विशेष सहयोग रहेगा. वर्कशॉप के दौरान मिसेस एशिया इंटरनेशनल की विजेता सोनिया स्वर्णकार अपने अनुभव साझा करेंगी. कार्यक्रम के लिए मोबाइल नंबर 9109121406 पर संपर्क जा सकता है.

देखिये वीडियो – [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=FyLAB3mNc0M[/embedyt]