रायपुर. स्मार्ट सिटी रायपुर में कराये जाये रहे विकास के कार्यो की समिक्ष के लिए आज एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई थी. जिसमें स्मार्ट सिटी रायपुर कें प्रबंध संचालक रजत बंसल ने संचालित समस्त परियोजनाओं एवं कार्यक्रमों की बिन्दुवार समीक्षा की. उन्होने कंकाली हाॅस्पिटल को और अधिक सुविधा संपन्न बनाने ”ई-हेल्थ सेंटर” के रुप में विकसित करने के निर्देश दिए है. बैठक में उन्होने कार्ययोजनाओं के क्रियान्वयन में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए है.

एम.डी. रजत बंसल ने इंटीग्रेटेड् ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, अंडर ग्राउड डस्ट बीन, स्मार्ट पार्किंग, रुफटाॅप सोलर सिस्टम, स्मार्ट सिटी योजना के तहत बाजारों के उन्नयन इत्यादि की प्रगति की सिलसिलेवार जानकारी ली. उन्होने शहीद स्मारक भवन के समीप ”नाईट चैपाटी” के कार्य को शीघ्र अंतिम रुप दिये जाने के निर्देश देते हुए इस क्षेत्र में ई-रिक्शा चार्जिंग पॉइंट शुरू करने कहा है. बंसल कहा की स्मार्ट बीन के निर्माण मे स्थल चयन में इस बात का ध्यान अवश्य रखे कि वह जनोपयोगी हो एवं किसी भी तरह से अवागमन बाधित न करे.

समीक्षा के दौरान उन्होने प्रोजेक्ट क्रियान्वयन में अकारण विलंब के लिए जिम्मेदार एजेंसियों के प्रमुखो को तलब कर कार्यवाही के निर्देश भी दिये हैं. इसके अलावा संपत्ति विरुपण करने वालो के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश भी बैठक में उन्होने दिए. एम.डी बंसल ने बुनियादी सुविधाओं के उन्नयन के साथ ही साथ शहर के सौंदर्यीकरण, स्वच्छता व शुद्ध पेय जल की समुचित व्यवस्था पर भी विशेष जोर दिया है.

बैठक मे महाप्रबंधक अविनाष भोई, मुख्य परिचालन अधिकारी, गौरव मिश्रा, अतिरिक्त महाप्रबंधक, बी.आर. अग्रवाल, प्रबंधक, प्रमोद भास्कर, चीफ फाईनेंस आॅॅिफसर, अरविंद मिश्रा, मैनेजर संजय शर्मा जोन- 07 के आयुक्त संतोष पांडेय सहित संबंधित अधिकारी व विभाग प्रमुख उपस्थित रहे.