नई दिल्ली/रायपुर। नीति आयोग की शासी परिषद की सातवीं बैठक रविवार को सुबह 11 बजे से नई दिल्ली के होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यह बैठक राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में होगी. बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा अन्य प्रांतों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.

इस बैठक के एजेंडे में फसलों के विविधीकरण और तिलहन व दालों तथा कृषि-समुदायों के मामले में आत्मनिर्भरता हासिल करना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-स्कूली शिक्षा का कार्यान्वयन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-उच्च शिक्षा का कार्यान्वयन और शहरी प्रशासन शामिल है. इसके अलावा बैठक में राज्यों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. बैठक में एक ओर जहां तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री जहां शामिल हो रहे हैं, वहीं तेलंगाना और बिहार के मुख्यमंत्री इस बैठक से दूर रहेंगे.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने केंद्र सरकार पर राज्यों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए बैठक का बायकॉट किया है, वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वास्थ्य कारणों से बैठक में भाग नहीं ले रहे हैं. हालांकि, नीतीश कुमार के इस कदम के पीछे बिहार में पार्टी के भीतर ही मचे सियासी घमासान को वजह माना जा रहा है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 से 4 घंटे तक चलने वाली इस बैठक के बाद दोपहर 3 बजे हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां पार्टी पदाधिकारियों के साथ चुनावी रणनीतियों पर रायशुमारी की जाएगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
 

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने के लिए करें क्लिक