Rajasthan News: बाबा खाटूश्यामजी के भक्तों के लिए अहम खबर है। 12 अक्टूबर की रात 10 बजे से लेकर 13 अक्टूबर की शाम 6 बजे तक मंदिर के पट बंद रहेंगे। इस दौरान किसी भी श्रद्धालु को दर्शन की अनुमति नहीं होगी।

श्रीश्याम मंदिर कमेटी के अनुसार, दीपावली की तैयारियों को देखते हुए पूरे मंदिर परिसर में सफाई, रंगाई और बिजली सजावट का काम किया जाएगा। इसी कारण लगभग 20 घंटे तक आम दर्शन बंद रहेंगे।
मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे 12 और 13 अक्टूबर को दर्शन के लिए न आएं। बताया गया कि 13 अक्टूबर शाम 6 बजे तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी, जिसके बाद मंदिर के पट फिर से खोल दिए जाएंगे और आरती के साथ नियमित दर्शन शुरू होंगे।
आमतौर पर खाटूश्यामजी मंदिर हर अमावस्या या किसी विशेष पर्व से पहले कुछ समय के लिए बंद रहता है। इस दौरान बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार और मंदिर की साफ-सफाई की जाती है। इस बार भी दीपावली से पहले यही परंपरा निभाई जा रही है।
पढ़ें ये खबरें
- Shipwaves IPO Listing Details : लोअर सर्किट पर पहुंचे शेयर, 12 रुपए के स्टॉक्स ने रिटेल निवेशकों को दिया तगड़ा झटका
- देश में बिहार के मुख्यमंत्री से बेहतर नेता नहीं दिखाई देते, नीतीश कुमार बनें प्रधानमंत्री, जानें किस मंत्री ने दिया बयान
- CG Accident News : अज्ञात वाहन ने युवक को कुचला, मौके पर ही मौत… क्षत-विक्षत हालत में शव बरामद
- रेलवे स्टेशन में GST का छापा: बिना इनवॉइस और ई-वे बिल के सामान हो रहा था सप्लाई, टीम ने माल किया जब्त
- दहेज उत्पीड़न-हत्या मामले में पूर्व जज का परिवार 12 साल बाद बरी, CBI कोर्ट ने दी राहत


