रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने विकास की दौड़ में नया आयाम गढ़ा हैं. प्रदेश के सभी जिलों में विकास के कार्यों की योजना बनाकर इसकी सतत मानिटरिंग की जा रही है. सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर प्रदेशवासी कांग्रेस से जुड़ रहे है. कबीरधाम जिले में नागरिकों के कांग्रेस में प्रवेश का दौर जारी है. जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है.
18 अक्टुबर को कवर्धा और सहसपुर लोहारा विकासखंड के कई ग्रामों के निवासियों ने कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के समक्ष कांग्रेस में प्रवेश किया है. मंत्री अकबर ने कांग्रेस में प्रवेश करने वाले नागरिकों का परंपरा अनुसार गमछा पहनाकर कांग्रेस परिवार में स्वागत किया और उन्हें बधाई दिया है. उन्होंने कहां कि यथा संभव अधिकाधिक विकास कार्य कराए जाएंगे. कांग्रेस परिवार में आप सभी को मान सम्मान मिलेगा. कांग्रेस पार्टी सभी को साथ लेकर चलती है.
इसे भी पढ़ें – OMG : Anushka Sharma और Virat Kohli के बीच आई दूरी ! एक्ट्रेस ने शेयर किया पोस्ट …
आज कांग्रेस में प्रवेश करने वाले ग्रामीणों ने विकास कार्यों को लेकर मंत्री मोहम्मद अकबर की मुक्त कंठ से प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के प्रति मोहम्मद अकबर की जो ललक है, उससे वे प्रभावित होकर कांग्रेस में प्रवेश कर रहे है. अकबर ने कवर्धा विधानसभा सहित जिला कबीरधाम के ग्रामों में विकास कार्यों का जाल बिछा दिया है. यहां के निवासियों की सभी समस्याओं का मंत्री अकबर त्वरित गति से निदान करते है. मंत्री अकबर के सहज और सरल व्यवहार की प्रशंसा चारों ओर होती है. कांग्रेस परिवार से जुड़कर ग्रामीण जन गर्व महसूस कर रहे है. कांग्रेस की रीति-नीति सबका विकास करने की है.
इसे भी पढ़ें – IPL Final : जीत के बाद MS Dhoni को आया फोन, किसी ने कहा CSK के मालिक का फोन, तो किसी ने कहा Modi जी का फोन …
मंत्री मोहम्मद अकबर के समक्ष उनके शंकर नगर स्थित शासकीय निवास/कार्यालय में कांग्रेस प्रवेश करने वालों में ग्राम सोहागपुर से मन्नू राम पटेल, बंशी पटेल, धरमू पटेल, सुदर्शन पटेल, मनराखन पटेल, मनहरण पटेल, आजू पटेल, नेतराम पटेल, रामू मरकाम, मेघनाथ पटेल, शेरसिंह, कैलाश पटेल, बसंत पटेल, मानक पटेल, परषोत्तम यादव, कमलेश पटेल, विष्णु मेरावी, मालिक राम पटेल, परस पटेल, परषोत्तम पटेल, जगराशन पटेल, धनेश पटेल, मोेहित, नेमुक पटेल पिता अमरू, शिवलाल पटेल, भावलाल पटेल, नेमुक पटेल पिता भोला पटेल, दुकलहा पटेल, सतेन्द्र पटेल और ग्राम महराटोला से प्रीतम पटेल, अशोक पटेल, गणेश पटेल, रोहित पटेल, शत्रुहन गंधर्व, लाला कौशिक, इतवारी पटेल ग्राम लासाटोला से लकेश्वर कौशिक, गुमान मरकाम, विजय धु्रर्वे, गौकरण, बलीराम ध्र्रुर्वे और ग्राम बदराडीह से ओंकार पटेल, गोवर्धन पटेल, बुधारी पटेल, भागी ध्रुर्वे, लक्ष्मण, सुखनंदन, साहेब लाल, होली राम, रामाधार, हेमकुमार, मनराखन, बहल, शिवकुमार, बलवंत ध्रुर्वे, सरजू पटेल, तीज राम पटेल, विश्वनाथ पटेल, दशराथ पटेल, मन्नू राम गोड़ ग्राम बम्हनी से पूरन कौशिक और लोमश शामिल थे. इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामफल कौशिक, घनाराम कौशिक और पीला राम कौशिक उपस्थित थे.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक