रायपुर। नवरात्रि त्योहार को ध्यान में रखते हुए और पंजीयन कार्यालय में प्रस्तुत होने वाले पंजीयन योग्य दस्तावेजों की संख्या अधिक होने के कारण आम जनता की सुविधा के लिए अपॉइंटमेंट व्यवस्था सुधार किया गया है. अब आधे घंटे में तीन अपॉइंटमेंट लिए जा सकते हैं. इस तरह 1 दिन में अधिकतम 42 अपॉइंटमेंट लिए जा सकेंगे. इसके पहले एक दिन में अधिकतम 28 अपॉइंटमेंट लिए जा सकते थे.

ये नई व्ययस्था आज यानी 21 अक्टूबर को चालू कर दी गई है. पक्षकार अपॉइंटमेंट लेते समय किसी भी दिन का चयन कर उपलब्ध स्लॉट में अपना अपॉइंटमेंट प्राप्त कर सकते हैं. अपॉइंटमेंट प्राप्त करने में यदि किसी पक्ष कार को कोई समस्या हो, तो टोल फ्री 0771 491 2523/ 1800 233 2488 नंबर पर मोबाइल से संपर्क किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए Email Id- [email protected] मेल कर सकते हैं.

अपॉइंटमेंट प्रणाली ये हुए हैं सुधार

  • अब 1 दिन में अधिकतम 42 अपॉइंटमेंट लिए जा सकेंगे, पहले यह संख्या 28 थी.
  • विक्रय पत्र के मामले में सौदा किए गए रकम की कम से कम 5% मूल्य के ESTAMP के आधार पर ही लिया जा सकेगा.
  • कोई भी व्यक्ति एक ही दस्तावेज के लिए केवल एक अपॉइंटमेंट ले सकेगा.
  • यदि कोई व्यक्ति निर्धारित अपॉइंटमेंट तिथि में उपस्थित नहीं होता है, तो उन्हें आगामी 15 दिवस के बाद का ही अपॉइंटमेंट मिलेगा.
  • 15 दिवस आगे तक के लिए अपॉइंटमेंट बुक किए जा सकेंगे.