नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा किए गए आर्थिक सुधारों खासतौर पर नोटबंदी और जीएसटी को लगातार संशय की दृष्टि से देखा जा रहा था. विपक्ष भी इन दो बातों को लेकर सरकार पर लगातार निशाना साध रहा था और इन दोनों कदमों को भारतीय अर्थव्यवस्था को तोड़ कर रख देने वाला करार दिया जा रहा था.
अब मोदी सरकार के आर्थिक सुधारों पर मुहर लगाई है क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने. जिसके बाद अब भारत की रैंकिंग BAA3 से BAA2 हो गई है. इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर जो संशय की स्थिति थी, उस पर लगाम लगेगी और निवेशकों का भरोसा लौटेगा.
BAA2 रेटिंग का मतलब
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ‘BAA2 रेटिंग’ लॉन्ग टर्म बॉन्ड के साथ निवेशों को लेकर जारी करती है. और अगर किसी देश की रैंकिंग सुधरती है, तो इसका सीधा सा मतलब होता है कि उस देश में लंबी अवधि के बॉन्ड और निवेशों को लेकर जोखिम कम हुआ है.
अब भारत की रैंकिंग सुधरने से उम्मीद जताई जा रही है कि देश में इन्वेस्टमेंट के लिए माहौल सुरक्षित है. इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. साथ ही घरेलू निवेशक भी प्रोत्साहित होंगे.
सरकार का बढ़ा मनोबल
शेयर बाजार में उछाल
भारत की रैंकिंग सुधरने के साथ ही शेयर बाजार में उछाल देखने के लिए मिल रहा है. आज सेंसेक्स में 400 अंक का उछाल देखने को मिला है. सेंसेक्स 33,512 के स्तर पर पहुंच गया है. वहीं निफ्टी भी 104.90 अंक की बढ़त के साथ 10319.65 के स्तर पर है.
सबसे ज्यादा फायदा बैंकिंग शेयरों को मिल रहा है. आज शुरुआती कारोबार में ICICI और यस बैंक के शेयरों में उछाल देखने को मिला.