पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान सरकार की पहले तो कुर्सी गई और अब तोहफे में मिले 18 करोड़ का डायमंड सेट बेचने के मामले में फंस चुके है. इमरान ने डायमंड सेट गुपचुप तरीकें से लाहौर में बेचा है.

किस मामलें में फंसे इमरान

पिछले साल इमरान खान खाड़ी देशों के दौरे पर गए थे. लौटते वक्त वहां के किसी शाही परिवार ने उन्हें बतौर यादगार कुछ गिफ्ट्स दिए थे. इनमें एक डायमंड नेकलेस भी था. जिसकी कीमत 18 करोड़ रुपए था. कानून के मुताबिक ये सरकारी खजाना होता है इसे अपने पास नहीं रख सकते है. सेट को तोशाखाना (ट्रेजरी) में जमा कराना था. लेकिन इमरान ने ये सेट अपनी बीवी बुशरा बीबी के लिए रख लिया और जुल्फी बुखारी नाम के व्यक्ति के हाथों उसे बिकवा दिया.

इमरान ने अवैध रुप से डायमंड सेट रखा था

रिपोर्ट के मुताबिक सार्वजनिक उपहारों को आधी कीमत देकर इमरान खान अपने पास कानूनी रूप से रख सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. उन्होंने राष्ट्रीय खजाने में कुछ लाख रुपये जमा किए जो कि अवैध था. कानून के अनुसार, राज्य के अधिकारियों को जाने-माने व्यक्तियों से मिलने वाले उपहारों को तोशाखाना में जमा करना होता है. अगर वे उपहार जमा करने में विफल रहते हैं या कम से कम उपहार की आधी राशि नहीं जमा कराते हैं तो यह एक अवैध है.

FIA ने बरामद किया 18 करोड़ का हार

FIA Begins Investigation Against Ex-PM Imran For Illegally Selling Gift Received From Foreign Country


FIA को इस बात की भनक पहले ही लग चुकी थी, इमरान सरकार के गिरने के पहले ही इसकी जांच शुरू कर दी थी. जांच में कोई दिक्कत न हो इसलिए ISI को भी इसकी जानकारी दे दी गई. लाहौर के उस ज्वेलरी शोरूम के मालिक और मैनेजर को उठा लिया गया. उनसे पूछताछ की गई तो सच सामने आ गया. साफ हो गया कि जुल्फी बुखारी ने ही वो डायमंड नेकलेस बेचा था. शोरूम में बुखारी की मौजूदगी के CCTV फुटेज भी मिल गए. नेकलेस बरामद करके उसे तोशाखाना में जमा करा दिया गया है.

इमरान की पत्नी बुशरा बीबी पर भी केस दर्ज

जांच की आंच इमरान की पत्नी बुशरा बीबी और इसके दोस्त तक पहुंच चुकी है. दोनो पर केस दर्ज होगा. इस मामले में सबसे बड़ी आरोपी बुशरा की दोस्त फराह खान या फराह शहजादी हैं. लेकिन वो मुल्क छोड़कर दुबई के रास्ते अमेरिका पहुंच चुकी है.

से भी देखे – अब सिर्फ इस तरीके से खरीद सकेंगे Cryptocurrency