इस्लामाबाद. इमरान खान ने पाकिस्तान के 22 वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने इमरान खान को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण की शुरूआत राष्ट्रगान के साथ हुई. राष्ट्रगान के बाद कुरान का पाठ किया गया और हुसैन ने इमरान को शपथ दस्तावेज पर हस्ताक्षर कराए. इस दौरान इमरान खान के शपथ ग्रहण के मौके पर उनकी पत्नी बुशेरा मनेका भी मौजूद थीं, वहीं पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा भी मौजूद रहे.
इससे पहले शुक्रवार को पाकिस्तानी संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में हुए एकतरफा चुनाव में इमरान खान को देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया. इमरान खान ने इस मुकाबले में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख शाहबाज शरीफ को मात दी. हालांकि, बिलावल भुट्टो जरदारी की अगुवाई वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी), जिसके पास 54 सीटें हैं, के मतदान में हिस्सा नहीं लेने के फैसले के बाद 15वीं नेशनल असेंबली में चुनाव महज एक औपचारिकता रह गई थी. शरीफ की उम्मीदवारी को लेकर पीपीपी और पीएमएल-एन के बीच मतभेद उभरे थे. निचले सदन में हुई इस चुनाव प्रक्रिया में इमरान को 176 वोट मिले जबकि उनके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी और पीएमएल-एन के प्रमुख शाहबाज शरीफ को 96 वोट मिले.
वहीं क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिध्दू भी इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने शुक्रवार पाकिस्तान पहुँचे. सिध्दू कल वाघा से लाहौर पहुंचे. संवाददाताओं से बातचीत में सिध्दू ने कहा कि वे अपने दोस्त के निमंत्रण पर शपथ ग्रहण में शामिल होने आए हैं साथ ही उन्होने कहा कि क्रिकेटर और कलाकर देशों के बीच की दूरियां मिटा देते हैं. यहाँ पाकिस्तान लोगों के लिए प्यार का संदेश लेकर आया हूं. हिंदुस्तान जीवे पाकिस्तान जीवे का नारा लगाया. उन्होने इमरान खान की अगुवाई वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार द्वारा देश में आए बदलाव का स्वागत किया है.