जीवन सिरसान, बीजापुर। माओवादियों ने बीते 20 सालों के दौरान अपने 4739 साथियों को खोया है. इनमें हादसों और बीमारियों के अलावा जवानों पर किए गए हमलों में नक्सलियों की मौत हुई है.

पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) ने 104 पेज का बुकलेट जारी किया है, इसमें वर्ष दिसम्बर 2000 से अगस्त 2021 तक नक्सलियों को हुए नफे और नुकसान का आंकड़ा जारी किया है. जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 20 वर्षों में मुठभेड़ों के अलावा हादसों और बीमारियों से 4739 नक्सलियों की मौत हुई है. मारे गए नक्सलियों में 909 महिला, 16 सीसी मेंबर, 44 एसएससी, एसजेडसी, एससी मेंबर, 9 आरसी मेंबर और 168 जेसी, डीवीसी और डीसी मेंबर शामिल हैं. इस दौरान जवानों के हमलों में 196 नक्सलियों के मारे जाने की भी माओवादियों ने पुष्टि की है.

माओवादियों के अनुसार, पिछले 20 वर्षों में कुल 4031 छोटे-बड़े हमले जवानों पर किए गए. बुकलेट में नक्सलियों ने पिछले 20 वर्षों में 3054 जवानों को मारने, 3672 जवानों को घायल करने, 3222 हथियार लूटने और 155356 कारतूस लूटने का भी दावा किया है.