गादीरास, सुकमा. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आज विकास यात्रा के तहत सुकमा जिले के गादीरास में एक सभा को संबोधित किया . इस दौरान उन्होंने कहा कि 14 साल हो गया सुकमा आते हुए, आज गादीरास देखकर लगा कि हमें दंतेश्वरी माता का आशीर्वाद मिल गया है. 15 अगस्त 2011 को मैने सुकमा जिला बनाने की घोषणा की थी तो यहां के कार्यकर्ता भी हैरान रह गए थे. मैंने उसी दिन कहा था कि न केवल जिला बनाएँगे बल्कि प्रदेश के सबसे बेहतर जिला के श्रेणी में ला दिया है. सुकमा का कलेक्ट्रेट देखने रायपुर के कलेक्टर भी आए. अब बाकी जिले के लोग कहने लगे हैं कि ब हमारे जिले का विकास सुकमा की तरह कराएं. मैं आपकी ताकत गादीरास के लोगों की ताकत के बदौलत 15 साल से मुख्यमंत्री हूं. इतने साफ सुथरे मन के लोग यहां रहते हैं की इनके पैर छूं तो भगवान शिव का आशीर्वाद मिल जाता है.

कांग्रेस पर जमकर साध निशाना

कांग्रेस ने 50 से 60 साल गरीबी हटाओ का नारा देकर राज किया. लेकिन क्या कांग्रेस ने 1 रुपए किलो चावल दिया था , मैं यहां मौजूद लोगों से पूछना चाहता हूं ये सवाल. सीएम ने कहा ये चावल की योजना तब शुरू हुई जब आपने डॉ रमन सिंह को मुख्यमंत्री बनाया. और जब तक डॉ रमन मुख्यमंत्री है ये चावल और नमक की योजना बंद नहीं हो सकती.   मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि क्या कांग्रेस की सरकारों ने गरीबों के इलाज के लिए कोई योजना शुरू की. फिर उन्होंने कहा हमने ये सुविधा दी. इसके बाद उन्होंने केन्द्र की आयुष्मान योजना का भी जिक्र कर लोगों को इसकी जानकारी दी.

चिटपिटिन माता का जयकारा और सौगात

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में चिटपिटिन माता को स्मरण किया और जायकारे लगाए. उन्होंने कहा कि मैं इस योजन को कभी नहीं भूलंगा. इसके लअलावा स्थानीय लोगों को सौगात देते हुए गादीरास में मिनी स्टेडियम, गौरवपथ बनाने का ऐलान किया.