दिल्ली. किसी भी खेल को खेलना आसान नहीं होता है. बॉक्सिंग की गिनती भी सबसे मुश्किल गेम में होती है. बॉक्सिंग में कई बार लोगों को चोटें भी लग जाती हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण हाल ही में खेले गए एक बॉक्सिंग मैच में देखा गया, जब एक महिला मुक्केबाज पर इतनी बार पंच मारे गए कि उसका चेहरा ही बदल गया. चंद मिनटों के मैच में 200 से ज्यादा पंच लगे और पूरे चेहरे पर सूजन आ गई.

दरअसल, ये हाल स्पेनिश बॉक्सर Miriam Gutierrez का हुआ है. Miriam को 10 राउंड के मैच में Amanda Serrano ने करारी मात दी है. बॉक्सिंग मैच में Miriam Gutierrez को कुल 237 पंच लगे, जिसके बाद उनकी हालत काफी खराब हो गई. इस मैच का स्कोर 100-90, 99-91, 99-90 रहा, लेकिन मैच के नतीजे से ज्यादा Miriam Gutierrez ने सुर्खियां बटोरीं है. क्योंकि मैच के बाद वह पहचानने में ही नहीं आ रही थीं.

इसे भी पढ़ें – टैक्स-फ्री हो गई स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ’83’, 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज …

https://www.instagram.com/p/CXyBDBAr4gW/

बता दें कि Amanda Serrano ने अपनी जीत के बाद सूजे हुए हाथ की तस्वीर भी साझा की, जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया कि कभी-कभी जीत भी आपको काफी दर्द दे जाती है. उन्होंने बताया कि मैच के बीच में उन्हें दर्द महसूस हुआ, लेकिन तब रुकने का कुछ फायदा नहीं था.

https://www.instagram.com/p/CXthphELIHv/?utm_source=ig_embed&ig_rid=e7fdaba9-33b0-4f68-b976-2bddc468941c

वहीं, Miriam Gutierrez ने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं, जहां उनका चेहरा सूजा हुआ है. आंखें, हाथ, मुंह पर काफी सूजन है. Amanda Serrano ने भी अपनी विरोधी की भी तारीफ की और तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि उनके लिए बहुत सारा सम्मान.

इसे भी पढ़ें – बेटी की ख्वाहिश चाय वाले ने ऐसे की पूरी, दुनिया कह उठी पिता हो तो ऐसा … 

https://www.instagram.com/p/CXvSN3ULpAi/

अगर Miriam Gutierrez की बात करें तो वह एक स्पेनिश बॉक्सर हैं, जो 2019 से ही WBA की फीमेल चैम्पियन हैं. द रिंग की रैंकिंग में वह मौजूदा वक्त में दुनिया की नंबर-5 बॉक्सर हैं.