आदित्य मिश्रा, अमेठी. ग्राम सभा की सरकारी जमीन पर किए गए अवैध अतिक्रमण पर आखिरकार प्रशासन का बुलडोजर चल ही गया. गुरुवार को तहसीलदार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस और राजस्व की टीम ने बुलडोजर से अवैध निर्माण को गिरा दिया. अब इस खाली कराए गए जमीन पर कूड़ा घर बनाया जाएगा.
दरअसल, ये पूरा मामला अमेठी तहसील क्षेत्र के सरवनपुर गांव का है. जहां ग्राम सभा ने जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत प्रशासन से की थी. जिसके बाद प्रशासन ने अवैध कब्जा धारक को कई बार नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था. लेकिन इसके बावजूद कब्जा धारक की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. गुरुवार को तहसीलदार सूरज प्रताप के नेतृत्व में पुलिस और राजस्व कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और ग्राम सभा की सुरक्षित जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर से गिरा दिया गया.
इसे भी पढ़ें : साजिश का विदेशी कनेक्शनः 3 खालिस्तानी आतंकियों की मदद के लिए लंदन से आई थी कॉल, पुलिस ने मदद करने वाले 2 लोगों को दबोचा
तहसीलदार ने कहा कि ग्राम सभा की सुरक्षा जमीन पर अवैध निर्माण किया गया था. कई बार अवैध कब्जा हटाने के लिए नोटिस भी जारी किया गया था. फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. नतीजन आज बुलडोजर से अवैध कब्जे को गिरवा दिया गया है. इस खाली कराए गए भूमि पर कूड़ा घर बनाया जाएगा. तहसील क्षेत्र में किए गए अवैध अतिक्रमण को चिन्हित किया जा रहा है और जहां भी अवैध कब्जा पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें