उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में 25 साल के युवक घनश्याम यादव ने 15 साल की प्रेमिका संग एक ही फंदे पर फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घनश्याम और उसके समाज की एक नाबालिग लड़की, दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. इसके लिए लड़की मुंबई से भागकर उत्तर प्रदेश आ गई थी. लेकिन समाज और परिवार ने इस रिश्ते को मंजूरी नहीं दी. इस वजह से दोनों ने मौत को गले लगा लिया. इस तरह एक Love Story का अंत हो गया.
जानकारी के मुताबिक मेहनगर थाना क्षेत्र के पंदहा गांव के रहने वाले घनश्याम यादव (25) का प्रेम प्रसंग जौनपुर की एक किशोरी से चल रहा था. किशोरी के ननिहाल में दोनों की जान पहचान हुई थी. किशोरी ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. इस बीच दोनों को प्रेम हो गया. लेकिन परिजन इसके सख्त खिलाफ थे. जिसके कारण दोनों घर से भाग गए.
इसे भी पढ़ें : आत्महत्या या फिर कुछ और…? गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, दुपट्टे से लटका मिला शव।
पुलिस के मुताबिक किशोरी 23 जून से लापता थी. इसको लेकर गुमशुदगी का मुकदमा भी दर्ज कराया गया था. फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक