अनूप मिश्रा, बहराइच. समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने महंत राजू दास के मुलायम सिंह यादव पर की गई टिप्पणी का विरोध किया है. कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में महंत राजू दास का पुतला जलाया और उन्हें हनुमान गढ़ी के महंत की गद्दी से हटाने की मांग की. इस दौरान सपाइयों ने कहा कि हमारा विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक वो माफी नहीं मांगेंगे. सपा का आरोप है कि अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी की है. पूर्व सीएम अखिलेश यादव के पोस्ट पर महंत ने टिप्पणी कर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है. इस टिप्पणी से समाजवादी पार्टी के लोग दो दिनों से नाराजगी जता रहे हैं.

बुधवार को समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष नंदेश्वर नन्द यादव की अगुवाई में सभी ने कलेक्ट्रेट में महंत राजू दास का पुतला जलाया. इसके बाद नारेबाजी करते हुए राजू दास के खिलाफ नारे लगाए. सभी ने महंत से सोशल मीडिया पोस्ट पर माफी मांगने और उन्हें गद्दी से हटाने की मांग की. सभी का कहना है कि यदि महंत राजू दास पर कोई कार्रवाई न हुई तो सभी अयोध्या में धरना प्रदर्शन करेंगे.

इसे भी पढ़ें : महंत राजू दास को होगी जेल! पूर्व CM मुलायम सिंह यादव के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने पर सपा नेता ने दर्ज कराई FIR

ये है पूरा मामला

बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. जिसमें अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, “अगर आप कुंभ मेले में जा रहे हैं तो इस देश के पीडीए के भगवान के दर्शन जरूर करें.” इसी पोस्ट पर हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने विवादित पोस्ट लिखते हुए स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के लिए कठमुल्ला शब्द का प्रयोग कर विवादित भाषा का इस्तेमाल किया था. जिसको लेकर अब बवाल मच रहा है.