बहराइच. जिले में वन्यजीवों का आतंक फिर से शुरू हो गया है. बीते कुछ दिनों से हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. शनिवार रात भी दो लोगों पर भेड़िए के हमले की घटना सामने आई है. ये दोनों मामले अलग-अलग गांव के हैं. इसके साथ ही भेड़िए ने घर के बाहर बंधी बकरी को भी अपना निवाला बना लिया. जानकारी के अनुसार कैसरगंज थाना क्षेत्र के मंझारा तौकली नरेश पुरवा की सारथी देवी घर के बाहर सो रही थी. इसी दौरान भेड़िये ने उन पर हमला कर दिया. हमले में सारथी गंभीर रूप से जख्मी हो गई.

वहीं दूसरी ओर हरिराम पुरवा का मदन घर के बरामदे में लेटा था. भेड़िया ने उसके सिर पर हमला कर उसे घायल कर दिया. इतना ही नहीं भेड़िए ने एक घर के बाहर बंधी बकरी को भी अपना शिकार बना लिया. बता दें कि पिछले साल भेड़िये के हमले में 10 बच्चों और एक महिला की मौत हो गई थी. जबकि हमले में 60 लोग घायल हुए थे. तब वन विभाग की टीम ने 6 भेड़िये पकड़े थे.

इसे भी पढ़ें : बहराइच में फिर मंडरा रहा खतरा! वन्यजीव के हमले से दहशत, एमपी और बंगाल से आई विशेष टीम, सर्च जारी, ग्रामीण भी कर रहे पहरेदारी

गौरतलब है कि बीते 2 दिनों से हमले की घटना सामने आ रही है. महसी तहसील के भौंरी ग्राम पंचायत के बहोरवा गांव में एक बार फिर भेड़िए के हमले से दहशत फैल गई. गुरुवार देर रात एक जंगली जानवर ने मां के साथ सो रही एक 3 महीने की बच्ची को मार डाला. बीते तीन दिनों में यह दूसरी ऐसी घटना थी, जिसने स्थानीय लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है. घटना के बाद वन विभाग ने सक्रियता बढ़ाते हुए गश्ती दलों का गठन किया है और भोपाल और बंगाल से विशेषज्ञ टीमों को बुलाया गया है. ये टीमें थर्मल ड्रोन की मदद से वन्य जीव की तलाश कर रही हैं. ये टीम शनिवार को महसी पहुंची.