बालाघाट। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण वयस्कों के बाद बच्चे भी इसकी जद में आ गए हैं. वहीं इस संक्रमण से प्रदेश में एक तीन साल मासूम बच्ची ने कोरोना को मात दे दी है. मां और नाना के कोरोना पॉजिटिव होने के कुछ दिनों बाद अनाया भी संक्रमित हो गई थी.
दरअसल बालाघाट जिले की 3 साल की मासू अनाया मां और नाना के कोरोना पॉजिटिव आने के कुछ दिनों उसे भी तेज बुखार आने लगा. इस दौरान कोरोना संक्रमण जांच के बाद वह संक्रमित हो गई थी. जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह के बाद 15 दिनों तक क्वॉरेंटाइन में रहने के बाद कोरोना को मात देकर वह स्वस्थ हो गई है.
इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस विधायकों को सताने लगा झूठे मामलों में फंसाने का डर, दो दर्जन से ज्यादा विधायक भोपाल पहुंचे
परिजनों ने बताया कि घर मे बच्ची की माँ और नाना के पॉजिटिव आने के दो से तीन दिन के बाद उसे तेज बुखार आया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे मां के साथ 15 दिनों तक क्वॉरेंटाइन में रखा गया था.
इसे भी पढ़ें ः एमपी में निजी अस्पतालों के लिए कोरोना बना ‘आपदा में अवसर’, एक यूनिट प्लाज्मा का ले रहे 40 हजार, आईसीएमआर ने इस थैरेपी पर लगाई है रोक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक