पश्चिम बंगाम की ममता सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का हमेशा से आरोप लगता रहा है। वोट बैंक के चलते ममता बनर्जी पर अक्सर मुस्लिमों को खुला फेवर देने का आरोप लगता रहा है। संदेशखाली की घटना अबतक कोई भूल नहीं पाया है। इसी बीच अब भारतीय जनता पार्टी की बंगाल यूनिट ने आरोप लगाया है कि कुछ मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू महिलाओं के एक ग्रुप पर हमला कर दिया. पार्टी ने कहा कि हमला उस वक्त किया, जब उन्होंने “अल्लाह-हु-अकबर” का नारा लगाने से इनकार कर दिया.

बीजेपी ने सोशल मीडिया हैंडल पर यह भी आरोप लगाया है कि हिंदू महिलाओं ने शांति से कहा, “यह एक सार्वजनिक स्थान है, धार्मिक नहीं. आप हमें मजबूर नहीं कर सकते, हम हिंदू हैं.” इसके बाद आरोपी महिलाओं ने उन पर हमला किया गया. पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह दावा कर रही है कि उसके साथ कुछ महिलाओं ने जबरदस्ती नारा लगवाने की कोशिश की.

कोलकाता पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर (HQ) आईपीएस मीराज खालिद ने इंडिया टुडे को बताया, “हमें इस कथित घटना की जानकारी सोशल मीडिया से मिली है. अभी तक किसी ने भी किसी पुलिस स्टेशन में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. सच्चाई सामने लाने के लिए विधिवत जांच की जा रही है.”

मामले की चल रही जांच…

कोलकाता पुलिस के एक सूत्र ने इंडिया टुडे को बताया, “शिकायतकर्ता महिला की पहचान सूत्रों के ज़रिए की जा रही है. इसमें वक्त लग रहा है क्योंकि अभी तक किसी भी पुलिस स्टेशन में किसी ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है. महिला की पहचान होते ही उसे पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. अगर घटना सच पाई जाती है, तो केस दर्ज किया जाएगा.”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m