WEST BENGAL: ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के प्रकाशन के बाद शनिवार से सुनवाई की प्रक्रिया शुरू हो रही है. बारासात से तृणमूल की सांसद काकोली घोष दस्तीदार के दोनों बेटों को SIR प्रोसेस में सुनवाई के लिए बुलाया गया है. यहां तक कि तृणमूल कांग्रेस की सांसद की मां और बहन को भी सुनवाई में पेश होने के लिए नोटिस भेजा गया है. काकोली घोष दस्तीदार ने इसे लेकर सवाल उठाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार टीएमसी की सांसद के परिवार के सदस्य शनिवार को BDO ऑफिस जा सकते हैं. तृणमूल कांग्रेस का शुरू से ही आरोप है कि SIR प्रोसेस जल्दबाजी में किया जा रहा है. ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी ने सवाल उठाया है कि दो साल का काम दो महीने में क्यों किया जा रहा है. SIR की ड्राफ्ट लिस्ट जारी होने के बाद से कई तरह की गड़बड़ियां सामने आई हैं.
पश्चिम बंगाल में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के प्रकाशन के बाद ‘SIR’ प्रक्रिया में कई गड़बड़ियां सामने आई हैं. तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद काकोली घोष दस्तीदार के बेटों, मां और बहन सहित कई टीएमसी नेताओं के परिवारों को सुनवाई के लिए बुलाया गया है. टीएमसी ने प्रक्रिया में जल्दबाजी और अनियमितताओं पर सवाल उठाए हैं.
इसके साथ ही खंड घोष विधासनभा केंद्र से तृणमूल कांग्रेस के विधायक नवीनचंद्र बाग की मां, भाई और बहनोई को सुनवाई के लिए बुलाया गया है. इस बार सुनवाई के लिए काकोली घोष दस्तीदार के दो बेटों, मां और बहन को बुलाया गया है. काकोली 2009 से लोकसभा की सांसद हैं. काकोली घोष दस्तीदार ने सवाल किया है कि अगर किसी सांसद के परिवार वालों को बुलाया जाता है, तो आम लोगों की क्या हालत होती होगी?
काकोली घोष दस्तीदार ने मीडिया को बताया कि जब मैंने ड्राफ्ट लिस्ट देखी, तो मैंने देखा कि मेरे दो बेटों के नाम गायब थे. उन्हें सुनवाई के लिए बुलाया गया हैं. उनके पिता (पूर्व राज्य मंत्री सुदर्शन घोष दस्तीदार) पूर्व मंत्री हैं. मैं चार बार की सांसद हूं. मेरे दो बेटे सरकारी कर्मचारी है. वे सुनवाई में जाएंगे. दस्तीदार ने आगे बताया कि कहा कि इससे पता चलता है कि SIR कैसे किया जा रहा है. मेरी मां और बहन दूसरे बूथ की वोटर हैं. उनके नाम भी गायब हैं.” दूसरी ओर, इलेक्शन कमीशन ने अभी तक इस बारे में कुछ नहीं कहा है कि एक सांसद के परिवार वालों के नाम ड्राफ्ट लिस्ट से कैसे बाहर कर दिए गए.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


