अमित पवार, बैतूल। बैतूल जिले के प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का रौद्र अवतार देखने को मिला। कृषि उपज मंडी के निरीक्षण के दौरान किसानों की शिकायत सुनते ही मंत्री जी भड़क उठे और मंडी प्रभारी को सस्पेंड करने की कड़ी चेतावनी दे डाली।   

READ MORE: SIR पर घमासान: दिग्विजय के आरोपों पर सिंधिया का पलटवार, कहा- ‘चित्त भी मेरी, पट भी मेरी’ नहीं चलेगा

दरअसल, मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल बैतूल की कृषि उपज मंडी में निरीक्षण पर पहुंचे थे। वहां मौजूद किसानों ने शिकायत की कि मंडी में पहले आए किसानों की उपज की तौलाई बाद में की जाती है, जबकि रसूखदार या प्रभावशाली किसान बाद में आकर भी अपनी उपज पहले तौलवा लेते हैं। यह अनियमितता सुनते ही मंत्री जी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

READ MORE: कर्मचारियों की लगी लॉटरीः प्रोबेशन पीरियड में वेतन कटौती को HC ने ठहराया अवैध, 2019 के बाद भर्ती हुए कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, 4 लाख एरियर सहित मिलेंगे

उन्होंने मंडी प्रभारी को जमकर फटकार लगाई और सस्पेंड करने की चेतावनी दी। इतना ही नहीं, जब सुरक्षा इंचार्ज ने मामले को ‘दिखवाने’ की बात की तो मंत्री जी और गुस्सा हो गए। तपाक से जवाब दिया – “तुम मंत्री हो क्या जो दिखवाने की बात कर रहे हो?” इस घटना से मंडी में हड़कंप मच गया। किसानों का कहना है कि ऐसी अनियमितताओं से उन्हें काफी परेशानी होती है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H