लखनऊ. मोहित पांडेय की मौत का मामला तुल पकड़ता जा रहा है. इसे लेकर रविवार को विभव खंड स्थित मंत्री आवास चौराहे पर मोहित के परिजनों ने उसका शव रखकर प्रदर्शन किया. परिजन नौकरी, मुआवजा और कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान मौके पर से शव हटाने को लेकर पुलिस और परिजन में तीखी झड़प भी हुई.
प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने शव को सड़क से हटाया. जिसके बाद पुलिस की परिजनों से झड़प हुई. इसी बीच पुलिस ने सपा नेता पूजा शुक्ला को गिरफ्तार किया. पूजा पीड़ित परिजनों से मिलने के लिए पहुंची थी. इस बीच मृतक की बहन को पुलिस रास्ते से हटा रही थी. तब मोहित की बहन ने कहा कि ‘यूपी पुलिस में गुंडाराज है. वीडियो में वो कह रही हैं कि जैसे मेरे भाई को मार दिया वैसे मुझे भी मार दो. यही लोकतंत्र है उत्तर प्रदेश में. भेजिए जेल में, डरती नहीं हूं मैं. सीओ धमकी दे रहे हैं कि जेल भेज देंगे’. फिलहाल पुलिस लगातार परिजनों का समझाने का प्रयास कर रही है.
इसे भी पढ़ें : लॉकअप में कैदी की मौत का मामला : जेल के अंदर का CCTV फुटेज आया सामने, देखिए कैसे हुए मोहित पांडेय की मौत
शनिवार को लॉकअप में हुई थी मोहित की मौत
बता दें कि शनिवार को मोहित पांडेय नाम के कैदी की लॉकअप में मौत हो गई थी. जिसके बाद परिवार ने पुलिस कस्टडी में मौत होने का आरोप लगाया है. परिवार ने पुलिस पर ही मारपीट का आरोप लगाया था. जिसके बाद परिजनों ने जेल पहुंचकर जमकर हंगामा किया था. परिवार की तहरीर पर इंस्पेक्टर समेत 4 पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक