मनोज उपाध्याय, मुरैना। मुरैना में क्षत्रिय समाज के आराध्य देव दलपतराय महाराज (दलकू बाबा) की बुधवार को जयंती थी. जयंती का मुख्य आयोजन देवगढ़ क्षेत्र में चंबल नदी किनारे सरसेनी गांव स्थित सती माता मंदिर व दलकू बाबा मंदिर पर हुआ. इस आयोजन में शामिल होने के लिए क्षत्रिय समाज के हजारों लोग मुरैना रेस्ट हाउस पर जुटे. जहां कई वाहनों पर सवार लोगों ने बंदूकें और तलवार लहराते हुए नजर आए और वहीं मौके पर मौजूद पुलिस फोटो खींचती रही.
इसे भी पढ़ें ः वायरल पत्र ने खोली पोल: पत्नियों की वजह से MP के अफसर हैं परेशान, तनाव मिटाने के लिए दवाइयों की मांग
दरअसल, बाइकों से लेकर चार पहिया वाहनों की भीड़ के साथ रैली के रूप में सैकड़ों वाहन दलकू बाबा मंदिर पर पहुंचे. इस दौरान मुरैना शहर से लेकर दलकू बाबा मंदिर तक इतने वाहनों की रैली निकली कि हाईवे पर जाम लग गया. इनमें से कईयों वाहनों पर युवा बंदूकें, तलवार जैसे हथियार लेकर शक्ति प्रदर्शन सा करते दिखे. चार पहिया वाहनों की दरवाजों से निकलकर, गाड़ी की छतों पर बैठकर दर्जनों युवा बंदूकें लहराते जा रहे थे और इस दौरान पुलिस के वाहनोें में सवार पुलिसकर्मी उनके फोटो खींचते नजर आए.
इसे भी पढ़ें ः बारिश के चलते संजय सागर बांध के खोले गए 4 गेट, निचली बस्तियों में अलर्ट जारी
दलकू बाबा जयंती के आयोजन स्थल सती मंदिर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शेरसिंह राणा शामिल हुए और अध्यक्षता राव साहब शत्रुदमन सिंह सिकरवार (पहाड़गढ़ राजा) ने की. इस दौरान क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष रामबल सिंह, जौरा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा, पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह, सतना से आए गजेन्द्र सिंह परिहार, क्षत्रिय महासभा के संगठन मंत्री शिवराज सिंह सिकरवार, उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह आदि के साथ क्षत्रिय समाज के हजारों लोग माैजूद थे.
इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस ने निकाली जन आक्रोश पदयात्रा, महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार