चंडीगढ़। चंडीगढ़ प्रशासन ने शुक्रवार को होटल, बार, सिनेमा और बैंकों सहित सार्वजनिक स्थानों पर कोविड की दोनों खुराक नहीं लेने वालों पर प्रतिबंध लगा दिया है. यूटी (Union Territory) सलाहकार धरम पाल द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि जिन वयस्कों के टीके की खुराक अभी भी लंबित है, उन्हें सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, कार्यों, सार्वजनिक परिवहन और धार्मिक स्थानों से तब तक बाहर रहना चाहिए, जब तक कि वे पूरी तरह से वैक्सीनेटेड नहीं हो जाते.

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट की जांच में CM चन्नी ने केन्द्र सरकार से मांगी मदद, केंद्रीय गृह मंत्रालय की पंजाब पर नजर

 

उन्होंने कहा कि जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कोविड -19 महामारी ने समुदाय के लिए एक बड़ी चुनौती पेश की है और प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया है. सार्वजनिक स्थानों जैसे सब्जी मंडियों, अनाज बाजारों, सार्वजनिक परिवहन, पार्कों, धार्मिक स्थानों, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, हाट, स्थानीय बाजारों और अन्य समान स्थानों पर केवल पूरी तरह से टीकाकरण (दूसरी खुराक) वाले व्यक्ति को जाने दिया जाएगा. गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. डबल डोज से एक ही शर्त पर छूट मिलेगी कि उन्होंने पहली डोज लगवाई है, लेकिन दूसरी का अभी समय नहीं हुआ है.

 

इन लोगों को चालान काटने का अधिकार

गाइडलाइन का उल्लंघन पाए जाने पर तहसीलदार और नायब तहसीलदार, एडिशनल और जॉइंट कमिश्नर, नगर निगम, निगम के मेडिकल हेल्थ अफसर, चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा अधिकृत मेडिकल अफसर, एसएचओ चालान काट सकते हैं. इसके अलावा चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर दूसरे अफसरों को इसके अधिकार दे सकते हैं.

दिल्ली CM केजरीवाल का गुरदासपुर दौरा, की 5 बड़ी घोषणाएं, कहा- ‘किसी भी धर्म की बेअदबी बर्दाश्त नहीं, पंजाब में शांति और सुरक्षा का देंगे माहौल’

 

कोविशील्ड के लिए 84 दिन और कोवैक्सीन में 28 दिन की छूट

दूसरी डोज की सूरत में उन्हें ही छूट मिलेगी, जिन्हें कोविशील्ड लगे अभी 84 दिन नहीं हुए हैं. वहीं अगर कोवैक्सीन लगाई है, तो फिर दूसरी डोज के लिए 28 दिन से अधिक का वक्त नहीं होना चाहिए. घर से बाहर निकलते वक्त लोगों को डबल डोज का सर्टिफिकेट रखना होगा. लोग सर्टिफिकेट के प्रिंट आउट के अलावा मोबाइल में भी इसकी कॉपी रख सकते हैं. दूसरी डोज अभी ड्यू नहीं है, इसके लिए पहली डोज का सर्टिफिकेट दिखाना होगा. जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है, उनके पास कोविन पोर्टल से आया वैक्सीन के सक्सेसफुल होने का मैसेज होना चाहिए. वैक्सीनेशन स्टेटस की जांच के लिए आरोग्य सेतु एप होना चाहिए.

 

ऑन द स्पॉट वैक्सीनेशन भी उपलब्ध

चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार धरमपाल ने बताया कि अगर किसी ऑफिस में वैक्सीनेशन की जरूरत है, तो चंडीगढ़ प्रशासन वहां अपनी टीमें भेजने को तैयार है. इसके अलावा ज्यादा लोग होने पर प्रशासन रेगुलर कैंप भी लगा सकता है.