दुर्ग। छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालु तालाब में पूजा कर सकेंगे. इस संबंध में आज जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ छठ समितियों के पदाधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया गया. समिति के पदाधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों से चर्चा की थी और प्रशासन को भी जनभावनाओं से अवगत कराया था. इसके बाद कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे से इस संबंध में समिति पदाधिकारियों की बैठक कर सोशल डिस्टेंसिंग एवं एहतियात के साथ छठ पर्व मनाने के लिए गाइडलाइन जारी करने के निर्देश दिए गए.

समिति पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि वे सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ ही मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग भी सुनिश्चित कराएंगे. अपर कलेक्टर ने इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मार्किंग आदि कराने के संबंध में भी चर्चा की. एएसपी रोहित झा ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में चर्चा की. समिति पदाधिकारियों ने कहा कि केवल पूजा करने वाले ही घाट में जाएंगे. अनावश्यक भीड़ एकत्र नहीं होगी. अपर कलेक्टर ने सभी निगम अधिकारियों को तालाबों में साफ सफाई एवं संक्रमण से सुरक्षा के एहतियात सुनिश्चित कराने निर्देश दिए.

बैठक के बाद प्रशासन ने छठ पर्व संबंधित विस्तृत निर्देश जारी किए हैं. बैठक भिलाई निगम परिसर में हुई. इस दौरान महापौर परिषद के सदस्य लक्ष्मीपति राजू एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे.