विप्लव गुप्ता,पेंड्रा. प्रदेश में इस वर्ष का विधानसभा चुनाव बहुत ही रोमांचक होने वाला है. इसी क्रम में पेंड्रा की धरती में दो दिग्गज एक दूसरे से टकराने वाले हैं. एक तरफ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष 17 मई को राहुल गांधी पेंड्रा पहुंचने वाले हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस से अलग हुए और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी ने भी राहुल गांधी की सभा के दिन ही अपनी सभा का ऐलान कर दिया है. खास बात यह है कि दोनों ही नेता आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं.
सभा के मद्देनजर दोनों राजनैतिक दलों ने अपनी तैयारियां भी शुरु कर दी है. लेकिन इन तैयारियों में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस,कांग्रेस से एक कदम आगे निकल गइ है. जोगी कांग्रेस ने अजीत जोगी की सभा के लिए क्षेत्र के सबसे बड़े मैदान का चैयन पहले ही कर लिया है. दूसरी ओर इस मामले में कांग्रेस थोड़ी सुस्त नजर आ रही है और अब तक राहुल गांधी की सभा के लिए स्थान का चैयन नहीं कर सकी है. कांग्रेस के दिग्गज चरणदास महंत और रामदयाल उइके आज सभा स्थल की तलाश में पेंड्रा पहुंचे लेकिन उन्हें कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है. इस दौरान उन्होंने अलग-अलग स्थानों का दौरा किया पर बात अब तक नहीं बन पाई है.
उल्लेखनीय है कि अजीत जोगी के गृह क्षेत्र में एक ही दिन होने वाले इन दोनों कार्यक्रमों के मद्देनजर दोनों पार्टियों के नेताओं की शाख दाव में लगी हुई है. ऐसे में दोनों पार्टी के नेता कोई गलती करने के मूड में नहीं है. तैयारियों में कांग्रेस से एक कदम आगे निकल चुकी जोगी कांग्रेस के नेता और अजीत जोगी के कार्यक्रम के प्रभारी धर्मजीत सिंह ने तो बकायदा कार्यकर्ताओं के साथ आज बैठक भी की है और कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार कर ली है.
चुनावी वर्ष में जब दो दिग्गज एक दूसरे से टकराने वालों हो और राजनैतिक बयानबाजी ना हो संभव ही नहीं है. कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे धर्मजीत सिंह ने तो कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी के कार्यक्रम को जहरीले एजेंडे के तहत हौना बताया. साथ ही कहा कि हमें इस चुनौती को स्वीकार करते हैं और कार्यक्रम के दिन अजीत जोगी की सभा में ज्यादा भीड़ उमड़ने का भी दावा किया है.
वहीं सभा के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल का जाएजा लेने पहुंचे चरणदास महंत और रामदयाल उइके भी कहां पीछे हटने वाले थे. दोनों नेताओं ने अजीत जोगी को ओछी राजनीती करने वाला बता दिया है. गौरतलब है राहुल गांधी का 17 मई को छत्तीसगढ़ दौरा प्रस्तावित है. लेकिन अब तक कांग्रेस उनकी पेंड्रा में होने वाली सभा का स्थान और रूपरेखा तैयार नहीं कर सकी है.