दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां 16-16 साल के तीन नाबालिगों ने एक किशोर से मोबाइल छीनने की कोशिश की। इस पर किशोर ने विरोध किया तो तीनों ने मिलकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपियों ने पहचान छिपाने के लिए किशोर की आंखें तक फोड़ दी। साथ ही लाश को अलीपुर में यमुना नदी के किनारे दफना दी। मामले का खुलासा तब हुआ जब तीन महीने बाद लाश बरामद की गई।

पहले प्यार, फिर तकरार… गुफा में 2 बेटियों के साथ रहने वाली रूसी महिला की पूरी ‘लव स्टोरी’ आई सामने, पति बोला – तुनक मिजाज है नीना…बेटी से मिलने नहीं देती थी

तीन फीट गहरे गड्ढे से बरामद किया गया कंकाल

मृतक की पहचान सोनू कुमार (18) के रूप में हुई है जो अप्रैल से लापता था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोनू का कंकाल तीन फुट गहरे गड्ढे से बरामद किया गया है। पुलिस को लापता सोनू का कंकाल बरामद करने में सफलता बुधवार को तब मिली जब एक टीम को नियमित गश्त के दौरान तीन नाबालिगों पर शक हुआ। संयोग ही था जब बिना नंबर प्लेट वाली एक काली मोटरसाइकिल पर सवार ये तीन नाबालिग पुलिस टीम की गाड़ी को देखकर भागने लगे।

दीदी के गढ़ में पीएम मोदी की दहाड़, बोले- बंगाल का गुंडा टैक्स रोक रहा निवेश, लॉ कॉलेज में छात्रा से गैंगरेप का भी किया जिक्र

पुलिस को देख भागने लगे तीनों नाबालिग

तीनों को भागता देख पुलिस टीम को शक हुआ। फिर टीम ने तीनों को आगे जाकर रोक लिया। तीनों आरोपी जिनकी उम्र 16 साल है उनसे सख्ती से पूछताछ शुरू की गई। पुलिस उपायुक्त (आउटरनॉर्थ) हरेश्वर स्वामी ने बताया कि जब तीनों से गाड़ी के कागज मांगे गए तो उनके चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगीं। पुलिस अधिकारियों का शक और बढ़ गया। पुलिस अधिकारियों को लगा कि तीनों ने कोई गंभीर जुर्म किया है। पुलिस टीम की ओर से और सख्त पूछताछ शुरू की गई।

महाराष्ट्र के इस्लामपुर का नाम बदलकर किया गया ईश्वरपुर, छगन भुजबल बोले- कैबिनेट का प्रस्ताव केंद्र को भेजेंगे ; 1986 से नाम बदलने की हो रही थी मांग

कहानी सुन पुलिस के भी उड़े होश

फिर तीनों ने तोते की तरह पूरी वारदात की कहानी बयां कर दी। वारदात की पूरी कहानी जान पुलिस अधिकारी भी हक्के बक्के रह गए। तीनों ने किशोर की हत्या कर के फोन छीनने की बात कबूल कर ली। एक आरोपी के पास से एक नियॉन रंग का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया। यही नहीं आरोपी किशोरों ने चोरी की मोटरसाइकिल इस्तेमाल करने की बात भी कबूल की। लगातार पूछताछ के दौरान नाबालिगों ने खुलासा किया कि उन्होंने यमुना नदी के किनारे एक राहगीर किशोर को निशाना बनाया था।

चीन और पाकिस्तान की उड़ेगी रातों की नींद : भारत और रूस बनाएंगे ब्रह्मोस हाइपरसोनिक मिसाइल, आवाज़ से भी 8 गुना तेज होगी रफ़्तार ; जानें इसकी खासियत

फोन छीनने का विरोध करने पर हत्या

वारदात के दौरान जब किशोर ने फोन छीनने का विरोध किया तो तीनों ने कथित तौर पर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और अपराध छिपाने के लिए लाश को जलाशय के पास दफना दिया। लाश की पहचान ना हो पाए इस वजह से तीनों ने आंखें तक निकाल ली। पुलिस टीम नाबालिगों को साथ लेकर नदी किनारे गई जहां तीन फुट गहरा गड्ढा मिला। घटनास्थल से एक कंकाल बरामद किया गया। कंकाल को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।

राहुल गांधी के जेल भेजने वाले बयान का सीएम हेमंता ने दिया जवाब, बोले- मैंने भी अपनी मां का दूध पिया है, मेरे से पहले वो जेल जायेंगे ; दिखाया ठेंगा

IMEI नंबर ट्रेस करके हुई मृतक की पहचान

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोबाइल फोन का IMEI नंबर ट्रेस करके मृतक की पहचान की गई। फिर पुलिस टीम ने मृतक सोनू के परिवार से संपर्क किया। परिजनों ने पुष्टि की कि वह पिछले तीन महीनों से लापता था और उसका फोन बंद था। आरोपियों के खिलाफ अलीपुर पुलिस स्टेशन में धारा 103(1) (हत्या), 238(ए) (अपराध के सबूत मिटाना या अपराधी को बचाने के लिए झूठी जानकारी देना) और बीएनएस की धारा 3(5) (संयुक्त दायित्व) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m