देवास, प्रदीप सिंह ठाकुर। देवास जिले के कई गांवों में सोयाबीन की फसल बांझपन का शिकार हो गई. जिसके चलते परेशान किसानों ने कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा के नेतृत्व में सोयाबीन के पौधे हाथों में लेकर स्थानीय कलेक्टर कार्यलय में प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित किसानों व कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की. किसानों ने मांग की है कि खराब फसल का जल्द सर्वे किया जाएं और मुआवजा दिया जाए.
इसे भी पढ़ें : MP की बेटी ने बढ़ाया मान, वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ इंडिया में शामिल हुआ जीविशा और फलक का नाम
दरसअल अफलन व कीड़े लगने से कई गांवों में सोयाबीन की फसल बांझपन का शिकार हो गई हैं. पौधों में फूल व फल नहीं आने से फसल पूरी तरह चौपट हो गई है. जिसकी वजह से क्षेत्र के किसान काफी परेशान हैं. खराब फसल का शीघ्र सर्वे कर मुआवजा दिया जाए. यह मांग करते हुए आक्रोशित किसानों ने कांग्रेस के नेतृत्व में रैली निकालकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया. इस दौरान किसानों ने कलेक्टर कार्यालय में अपने हाथों में सोयाबीन के पौधे लहराते हुए जमकर नारेबाजी भी की.
इसे भी पढ़ें : यहां तार-तार हुए रिश्ते: पति ने ही नहा रही पत्नी का बनाया अश्लील वीडियो, फिर जीजा को भेजकर कराया दुष्कर्म
पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस देश का अन्नदाता किसान दर्द और पीड़ा में डूबा हुआ हैं. वह सांस भी बड़ी मुश्किल से ले पा रहा हैं. पिछले साल मुआवजा भी निर्मोही शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को अभी तक नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के लिए कर्ज ले व उन्हें राहत दे.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक