अजय सूर्यवंशी, जशपुर। जिले में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी विद्यार्थियों को शेड के नीचे पढ़ाई करनी पड़ रही है. वजह है करोड़ों रुपये की लागत वाला शासकीय हाईस्कूल भवन 5 साल बाद भी पूरा नहीं बन पाया है. स्कूली बच्चों को इधर-उधर बैठकर पढ़ाई करते देख स्थानीय विधायक व संसदीय सचिव यूडी मिंज ने अधिकारियों की क्लास लगा दी है.

दरअसल, कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के दुलदुला विकासखण्ड में चटकपुर गांव में 62 लाख 83 हजार की लागत से सरकारी हाईस्कूल भवन का निर्माण किया जा रहा है. काम का आलम यह है कि 5 साल से बन रहा भवन आज तक पूरा नहीं हुआ है, लेकिन राशि निकालने में लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार ने बड़ी तेजी दिखाई और 47 लाख 12 हजार रुपये निकाल लिए हैं. भवन भले ही न बना हो, लेकिन इसमें दरारें नजर आने लगी है. जिसे प्लास्टर के जरिए छिपाने की कवायद भी नाकाम है. भवन में अभी तक बिजली, पंखे तो दूर दरवाजे तक नहीं लगे हैं. बना बनाया सेप्टिक टैंक धंस चुका है. यही नहीं अगर भवन की ठीक से पड़ताल की जाए तो और भी कई खामियां निकल आएंगी.

भवन की इसी हालत की वजह से अभी तक इसे शिक्षा विभाग को हैंडओवर नहीं किया गया है, जिसके कारण बच्चे बाजार के शेड के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं. लेकिन बारिश के मौसम में अगर यही हालात रहे तो बच्चों की पढ़ाई और जीवन दोनों खतरे में आ सकते हैं. इस मामले को संसदीय सचिव यूडी मिंज ने गम्भीरता से लिया है, और विभाग के अधिकारियों से हाईस्कूल भवन की सारी जानकारी मंगाई है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें