सिवनी. जिले के बीजेपी लघु वनोपज अध्यक्ष देवेंद्र गोल्हानी को एक युवक ने पुलिस थाने के अंदर ही जूता उतारकर दे मारा. गोल्हानी का इस युवक से विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर वह घंसौर पुलिस थाने में अपने समर्थकों के साथ पहुंचा हुआ था.
इसी दौरान धौंस डपट हुई और फिर अचानक युवक ने जूता उतारा और थानाप्रभारी की टेबल के सामने बैठे बीजेपी नेता गोल्हानी की ओर लपक कर जूते से मारा. ‘ऊपर वाला’ ये सब देख रहा था, यानी थाने के सीसीटीवी कैमरे में यह घटनाक्रम कैद हो गया. लेकिन थाने से बीजेपी नेता की पिटाई का यह वीडियो कैसे लीक हो गया, यह बड़ा सवाल है.
देखिये थाने की वायरल सीसीटीवी वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=T7NjeFerszY[/embedyt]