गाजियाबाद. मधुराम बापूधाम थाना क्षेत्र से खुदकुशी का मामला सामने आया है. जहां गर्लफ्रेंड की बेवफाई और धमकी से परेशान शख्स ने मौत को गले लगा लिया. बेवफाई से परेशान करण चौधरी नाम के युवक ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी. जिसके लिए करण ने गर्लफ्रेंड और उसके परिवार के लोगों को मौत का जिम्मेदार ठहराया. मामले को लेकर बापूधाम थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी गई है.

युवक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. जिसमें उसने प्रेमिका और उसके परिवार पर धमकी देने का आरोप लगाया है. करण ने सुसाइड नोट में लिखा है कि ‘निवेदन है कि मैं करन चौधरी आत्म हत्या करने जा रहा हूं. क्योंकि मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही है. धमकी देने वालो के नाम पुनम आर्य, पूरन लाल, मोहित कुमार, सोनू (गिल्लू) है’. युवक ने इस नोट में इन सभी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. साथ ही न्याय की मांग की है.

इसे भी पढ़ें : बेटी के ससुर की बात सुनकर सन्न रह गया पिता, ससुराल जाकर देखा तो उड़ गए होश, जानें पूरा मामला

उसने नया BF बना लिया..

करण ने आगे लिखा है कि ‘पूनम और मेरे बीच 6 साल से एक दूसरे से प्यार था. पूनम ने मुझसे बहुत पैसे खाए. चाहे तो पूनम की बैंक डिटेल निकाल लेना और वो कैश भी दिया है वो अलग है. लेकिन मई 2024 में पूनम ने New BF बना लिया और मुझे धोखा दिया. मैंने बोलने पर पूनम के दूसरे आशिक (गिल्लू) ने मुझे जान से मारने की धमकी दी और असके बाद पूनम, पापा पूरन लाल और पूनम के जीजू मोहित कुमार ने मुझे जान से मारने की धमकी दी.’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m