गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के 35वां स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर 209 करोड़ रुपये के 79 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. साथ ही उन्होंने 1,086 करोड़ रुपये निवेश की 85 औद्योगिक इकाइयों को भूखंडों का आवंटन पत्र भी वितरित किया. इसके अलावा ‘निवेश मित्र पोर्टल’ पर गीडा की 20 सेवाओं के एकीकरण का शुभारंभ और ट्रेड शो एवं प्रदर्शनी की शुरुआत की.

इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में माफिया राज, गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार पर प्रहार किया गया, इनसे सख्ती से निपटा गया. आज इसी का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश में निवेश आ रहा है. इन कार्यक्रमों में लोगों की भागीदारी बढ़ रही है. इनके जरिए लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें : ‘बाबा’ बुन रहे जीत का जाल: CM योगी ने मंत्रियों को मिल्कीपुर जीतने का दिया मंत्र, सपा को हारने प्रदेश अध्यक्ष और दोनों डिप्टी के साथ बनाई रणनीति

40 लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव

सीएम ने कहा कि प्रदेश में हाईवे, रेलवे, एयरपोर्ट कनेक्टिविटी बेहतर की गई. जिसे लोग आज आसानी से आ-जा सकते हैं. जिस उत्तर प्रदेश में कोई निवेश नहीं करता था आज वहां हमे 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है. मतलब 1 करोड़ युवाओं को नौकरी की गारंटी.