नई दिल्ली। गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की मतगणना में आ रहे रुझानों में हिमाचल प्रदेश में भाजपा स्पष्ट बहुमत की ओर है वहीं गुजरात में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है.

शुरुआत में बीजेपी ने बढ़त बनाई थी लेकिन कुछ देर बाद कांग्रेस ने बीजेपी को पीछे छोड़ दिया था. सुबह 9 बजे के आंकड़ों में गुजरात में कांग्रेस ने बीजेपी को पीछे छोड़ दिया था. वहीं 10:05 बजे बीजेपी ने वापस कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया. 182 सीटों में 182 पर आए रुझान के अनुसार 105 सीटों में भाजपा वहीं 74 सीटों पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है.

बीजेपी के गढ़ कहलाने वाले राजकोट और अहमदाबाद में कांग्रेस ने सेंध लगा दिया है. कांग्रेस इन शहरी सीटों में भाजपा से आगे चल रही है. उधर हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों में सभी 68 सीटों के रुझान में भाजपा 41 और कांग्रेस 23 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. मुख्यमंत्री विजय रुपाणी शुरूआती दौर में कांग्रेस उम्मीदवार से पिछड़ने के बाद अब आगे हो गए हैं.

माना जा रहा है कि 12 बजे के आस-पास राज्यों में किसकी सरकार बन रही है यह साफ हो जाएगा.