कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उस वक्त हैरान हो गए, जब एक बुजुर्ग उनके पैरों को छूते हुए उन्हें पकड़ कर बैठ गया. इस तस्वीर को देख खुद सिंधिया हैरान हो गए. उन्होंने बुजुर्ग से पूछा कि आखिर क्या परेशानी है. तब बुजुर्ग ने उन्हें एक लिखित पत्र सौप दिया.
इसे भी पढ़ेः उपचुनाव में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने जताया जनता पर विश्वास, चारों सीट पर किया जीत का दावा
बताया जा रहा है कि पत्र मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने उसे निज सचिव को दिया और कहा कि इनकी जो भी परेशानी हो उसे हल कराया जाए. हालांकि इस आदेश के फरमान में यह बात भी इशारों में कह दी गयी कि मीडिया के सामने बुजुर्ग को न आने दिया जाए.
इसे भी पढ़ेः अरुण यादव का बीजेपी पर निशाना, कहा- गोडसे की विचारधारा से मेरा कभी नहीं हो सकता संबंध
जानकारी के मुताबिक सिंधिया के निर्देश के बाद बुजुर्ग को तत्काल महल के अंदर ले जाया गया. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बुजुर्ग अपनी किस परेशानी को लेकर सिंधिया के पास पहुंचा था. लेकिन वहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पांव जरुर फूल गए. क्योंकि कहीं बुजुर्ग की शिकायत का फेर उनके पाले में न आ जाए.
इसे भी पढ़ेः जनसुनवाई में शिकायत लेकर DM के पास पहुंचा मासूम, देखते ही देखते ऐसे बन गया कलेक्टर…
बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बिना किसी पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अचानक किला स्थित गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ जा पहुंचे. जहां उन्होंने दाता बंदी छोड़ गुरुद्वारे में आयोजित प्रकाश पर्व में शामिल होकर सबसे पहले गुरुद्वारा में माथा टेका. जिसके बाद सिख संगतों के बीच मे काफी देर रहे और अरदास पाठ में शामिल हुए.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक